ETV Bharat / state

सत्तपाल सत्ती ने पेयजल योजना का किया लोकार्पण, विपक्ष पर साधा निशाना - water scheme

महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस के आरोपों पर भी सतपाल सिंह सत्ती ने पलटवार किया है. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता में रहने की आदत है, इसलिए वो विपक्ष की भूमिका भी सही तरीके से नहीं निभा पा रही है.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 2:20 PM IST

ऊना: सदर विधानसभा क्षेत्र के कुठार खुर्द गांव में वित्त राज्य आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने 41 लाख रुपये की लागत से तैयार पेयजल योजना का शुभारंभ किया. इस योजना से करीब 1 हजार 365 की आबादी लाभान्वित होगी. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं.

कांग्रेस पर वार

वहीं, महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस के आरोपों पर भी सतपाल सिंह सत्ती ने पलटवार किया है. सत्ती ने कहा कि महंगाई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है. फिलहाल सरकार का ध्यान कोरोना पर केंद्रित है, ऐसे में इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है. अब कोरोना पर नियंत्रण हो रहा है और जल्द ही केंद्र और प्रदेश की सरकार महंगाई पर भी लगाम लगा देगी. कांग्रेस को सत्ता में रहने की आदत है, इसलिए वो विपक्ष की भूमिका भी सही तरीके से नहीं निभा पा रही है.

वीडियो

समस्याओं के शीघ्र निदान का दिया आश्वासन

इस दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और शीघ्र निदान का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सत्तासीन होने के बाद से ऊना विधानसभा क्षेत्र में विकास को गति मिली है. भाजपा सरकार का लक्ष्य सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को जनता तक पहुंचाना है. क्षेत्र में आने वाले दिनों में भी विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- जनता बदलाव के मूड में, 2022 में बनेगी कांग्रेस की सरकार: राजेंद्र राणा

ऊना: सदर विधानसभा क्षेत्र के कुठार खुर्द गांव में वित्त राज्य आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने 41 लाख रुपये की लागत से तैयार पेयजल योजना का शुभारंभ किया. इस योजना से करीब 1 हजार 365 की आबादी लाभान्वित होगी. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं.

कांग्रेस पर वार

वहीं, महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस के आरोपों पर भी सतपाल सिंह सत्ती ने पलटवार किया है. सत्ती ने कहा कि महंगाई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है. फिलहाल सरकार का ध्यान कोरोना पर केंद्रित है, ऐसे में इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है. अब कोरोना पर नियंत्रण हो रहा है और जल्द ही केंद्र और प्रदेश की सरकार महंगाई पर भी लगाम लगा देगी. कांग्रेस को सत्ता में रहने की आदत है, इसलिए वो विपक्ष की भूमिका भी सही तरीके से नहीं निभा पा रही है.

वीडियो

समस्याओं के शीघ्र निदान का दिया आश्वासन

इस दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और शीघ्र निदान का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सत्तासीन होने के बाद से ऊना विधानसभा क्षेत्र में विकास को गति मिली है. भाजपा सरकार का लक्ष्य सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को जनता तक पहुंचाना है. क्षेत्र में आने वाले दिनों में भी विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- जनता बदलाव के मूड में, 2022 में बनेगी कांग्रेस की सरकार: राजेंद्र राणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.