ऊनाः सतपाल सत्ती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से इंग्लैंड में बनी कंपनी बैकॉप्स लिमिटेड से अपना संबंध स्पष्ट करने को कहा है. उन्होंने मीडिया की रिपोर्ट के आधार पर 2002 में भारत में बनी बैकॉप्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के निदेशक होने की बात कही.
हिमाचल बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए भारत और इंग्लैंड में बनी कंपनी बैकॉप्स लिमिटेड से अपना संबंध स्पष्ट करने को कहा है. उन्होंने कहा कि इस कंपनी में राहुल गांधी की हिस्सेदारी है या नहीं, इसका स्पष्टीकरण भी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष को देना चाहिए.
पढ़ेंः 9 मई से कालका-शिमला ट्रैक पर चलेगी हॉलीडे स्पेशल ट्रेन, पर्यटन को लगेंगे पंख
उन्होंने कांग्रेस की लिस्ट से सुखविंदर सुख्खू को हटाने को कांग्रेस का अंदरूनी मामला बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले भी बंटी हुई थी और अब नया प्रदेशाध्यक्ष बनाने के बाद भी बंटी हुई है.
सतपाल सत्ती ने वीरभद्र के बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार को जबरन घर बैठाने के दावे का खंडन करते हुए कहा कि शांता कुमार पहले से अधिक चुनाव प्रचार कर रहे हैं.