ऊनाः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा की शराब माफिया से मिलीभगत के आरोपों के बाद रायजादा ने कहा कि अगर वे दोषी हैं तो सतपाल सत्ती उन्हें अंदर करवा दें. उन्होंने कहा कि सत्ती अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं.
सतपाल रायजादा ने कहा कि सतपाल सत्ती के सगे संबंधी शराब और खनन माफिया में संलिप्त हैं उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही? उन्होंने आरोप लगाए हैं कि सत्ती के कहने पर ही दो दिन पहले पकड़ी गई अवैध शराब के केस को बंद किया गया है. रायजादा ने कहा कि अगर सीआईडी जांच में मेरा नाम है तो मुझे अंदर करें क्योंकि जब कांग्रेस की सरकार आएगी तब हम माफिया को छोड़ेंगे नहीं जेल के अंदर डालेंगे. रायजादा ने कहा कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है और हम इसका डट कर मुकाबला करेंगे.
वहीं सतपाल रायजादा ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती इस मामले इतनी ज्यादा रूचि क्यों दिखा रहे हैं. रायजादा ने कहा कि सत्ती बताएं कि जब यह मामला हुआ उसमें सत्ती की किस किस पुलिस अधिकारी से कितनी देर बात हुई और मौके पर बनाया गया वीडियो उनके या भाजपा कार्यकर्ताओं तक किसने पहुंचाया. रायजादा ने सीआईडी जांच पर भी अंगुली उठाते हुए कहा कि जब सीआईडी की जांच चल रही थी तो उसी रेस्ट हाउस में सत्ती भी मौजूद थे. रायजादा ने कहा कि सत्ती के पास रिपोर्ट कहां से आई?
वहीं कांग्रेस की तुलना पाकिस्तानी फौज से करने पर भी रायजादा ने सत्ती को इस तरह की बयानबाजी से बचने की नसीहत दी है. रायजादा ने कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए बलिदान दिए है.