ऊना: हिमाचल प्रदेश ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के सचिव आईएएस अधिकारी प्रियतु मंडल ने आज ऊना जिला का दौरा किया. इस मौके पर डीसी राघव शर्मा और एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर भी उनके साथ मौजूद रहे. अपने संक्षिप्त दौरे में जहां उन्होंने ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की.
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सचिव प्रियतु मंडल ने शुक्रवार को ऊना जिला का एक दिवसीय दौरा किया. अपने बेहद संक्षिप्त दौरे के दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय के एमसी पार्क के बाहर चल रही सोमभद्रा फेडरेशन के उत्पादों की बिक्री और प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रदर्शनी में मौजूद महिलाओं से सभी खाद्य और सजावटी उत्पादों को तैयार करने की विधियों के बारे में जानकारी हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत चलाए जा रहे चलते-फिरते रेस्टोरेंट्स की संचालक से भी जानकारी हासिल की.
ये भी पढ़ें: मोदी राज में गरीबी रेखा से उबरे लोग, भारत की अर्थव्यवस्था बनी मिसाल: अनुराग ठाकुर
डीसी राघव शर्मा ने बताया ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सचिव अपने दौरे में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभागों की विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में मिलने वाली ऑनलाइन सेवाओं को लेकर फोकस किया जा रहा है. उसी के तहत बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों कर्मचारियों को जारी किए गए हैं.
वहीं, डीसी राघव शर्मा ने बताया कि सचिव प्रियतु मंडल ने अपने दौरे में जिला मुख्यालय के एमसी पार्क में चल रही सोमभद्रा फेडरेशन के उत्पादों की बिक्री प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चलते फिरते रेस्टोरेंट का भी निरीक्षण किया और तमाम जानकारियां हासिल की.