ETV Bharat / state

ऊना में फिल्मी स्टाइल में डकैती, खुद को पुलिस बता कर घर में घुसे शातिर, मां-बेटी को बंधक बनाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम

ऊना जिले के बहडाला में डकैती का एक मामला सामने आया है. रात को 4 नकाबपोश खुद को पुलिस कर्मी बताकर घर में चिट्‌टे की तलाशी लेने घुसे. जिन्होंने मां बेटी को कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद घर से सोने के जेवरात और अन्य सामान चुरा ले गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ऊना में फिल्मी स्टाइल में डकैती
ऊना में फिल्मी स्टाइल में डकैती
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 2:55 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 3:16 PM IST

ऊना: हिमाचल के ऊना जिले के बहडाला में रात को फिल्मी स्टाइल में डकैती का मामला सामने आया है. जहां चार अज्ञात शातिरों ने घर में घुस कर दो महिलाओं को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस को दी शिकायत में बहडाला गांव के वार्ड 8 में रहने वाली नीलम, पत्नी- रमेश चंद ने बताया कि 25 से 26 मार्च की आधी रात करीब 12:00 बजे 4 लोगों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया. घटना के वक्त शिकायतकर्ता और उसकी माता ही घर में थी. दरवाजा खोलने पर चारों लोग खुद को पुलिस कर्मचारी बताते हुए जबरन घर के अंदर घुस आए.

ऊना में फिल्मी स्टाइल में डकैती.
ऊना में फिल्मी स्टाइल में डकैती.

महिला ने जब इन पुलिस कर्मचारियों से उनके पहचान पत्र दिखाने को कहा तो आरोपियों ने उसकी माता के कानों के झुमके उतरवा लिए. महिला का आरोप है कि अज्ञात चोरों ने घर में घुसते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी. जबकि घर की अलमारियां खोलकर सारा सामान भी इधर उधर फेंकना शुरू कर दिया. तलाशी के दौरान आरोपियों ने महिला के घर से दो सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, एक सोने का सेट समेत करीब 7 से 8 तोला सोना निकाल लिया. जब महिलाओं ने इन आरोपियों का विरोध किया तो उन्होंने घर में और सामान की तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. जबकि महिलाओं के मोबाइल फोन भी छीन लिए.

मां-बेटी को बंधक बनाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम.
मां-बेटी को बंधक बनाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम.

वारदात को इस कदर तसल्ली से अंजाम दिया गया कि घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी तोड़ दी गई. डीवीआर को तोड़ने के बाद आरोपी उसे अपने साथ ले गए. इस सामान के अतिरिक्त महिला का एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और कुछ अन्य जरूरी कागजात भी आरोपी अपने साथ ले गए. करीब 2:30 बजे रात को दोनों महिलाओं को घर के एक कमरे में बंद करके आरोपी मौके से फरार हो गए. महिलाओं ने चीख चिल्लाकर पड़ोसियों को मौके पर बुलाया और दरवाजा खुलवाया. एएसपी ऊना संजीव कुमार भाटिया ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में आईपीसी की धारा 392 और 342 के तहत केस दर्ज करते हुए लूटपाट और बंधक बनाने के आरोपों की जांच शुरू कर दी है. आगामी कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें: ऊना की महिला से कांगड़ा में गैंगरेप, सेना के जवान समेत 4 पर FIR दर्ज

ऊना: हिमाचल के ऊना जिले के बहडाला में रात को फिल्मी स्टाइल में डकैती का मामला सामने आया है. जहां चार अज्ञात शातिरों ने घर में घुस कर दो महिलाओं को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस को दी शिकायत में बहडाला गांव के वार्ड 8 में रहने वाली नीलम, पत्नी- रमेश चंद ने बताया कि 25 से 26 मार्च की आधी रात करीब 12:00 बजे 4 लोगों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया. घटना के वक्त शिकायतकर्ता और उसकी माता ही घर में थी. दरवाजा खोलने पर चारों लोग खुद को पुलिस कर्मचारी बताते हुए जबरन घर के अंदर घुस आए.

ऊना में फिल्मी स्टाइल में डकैती.
ऊना में फिल्मी स्टाइल में डकैती.

महिला ने जब इन पुलिस कर्मचारियों से उनके पहचान पत्र दिखाने को कहा तो आरोपियों ने उसकी माता के कानों के झुमके उतरवा लिए. महिला का आरोप है कि अज्ञात चोरों ने घर में घुसते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी. जबकि घर की अलमारियां खोलकर सारा सामान भी इधर उधर फेंकना शुरू कर दिया. तलाशी के दौरान आरोपियों ने महिला के घर से दो सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, एक सोने का सेट समेत करीब 7 से 8 तोला सोना निकाल लिया. जब महिलाओं ने इन आरोपियों का विरोध किया तो उन्होंने घर में और सामान की तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. जबकि महिलाओं के मोबाइल फोन भी छीन लिए.

मां-बेटी को बंधक बनाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम.
मां-बेटी को बंधक बनाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम.

वारदात को इस कदर तसल्ली से अंजाम दिया गया कि घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी तोड़ दी गई. डीवीआर को तोड़ने के बाद आरोपी उसे अपने साथ ले गए. इस सामान के अतिरिक्त महिला का एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और कुछ अन्य जरूरी कागजात भी आरोपी अपने साथ ले गए. करीब 2:30 बजे रात को दोनों महिलाओं को घर के एक कमरे में बंद करके आरोपी मौके से फरार हो गए. महिलाओं ने चीख चिल्लाकर पड़ोसियों को मौके पर बुलाया और दरवाजा खुलवाया. एएसपी ऊना संजीव कुमार भाटिया ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में आईपीसी की धारा 392 और 342 के तहत केस दर्ज करते हुए लूटपाट और बंधक बनाने के आरोपों की जांच शुरू कर दी है. आगामी कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें: ऊना की महिला से कांगड़ा में गैंगरेप, सेना के जवान समेत 4 पर FIR दर्ज

Last Updated : Mar 26, 2023, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.