ETV Bharat / state

ऊना में प्रधान पदों के लिए आरक्षण रोस्टर जारी, 124 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित

पंचायत चुनावों को लेकर जिला में चुनावी बिगुल बज गया है. डीसी की ओर से जिलाभर में इन चुनावों के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है. जिला में जारी हुए रोस्टर के अनुसार जिला परिषद के रोस्टर में 5 वार्ड ओपन हैं, जबकि बाकी सभी वार्डों पर आरक्षण जारी किया गया है. डीसी राघव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

anchayat election in una
anchayat election in una
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 10:57 AM IST

ऊना: पंचायत चुनावों को लेकर जिला में चुनावी बिगुल बज गया है. डीसी की ओर से जिलाभर में इन पंचायत चुनावों के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है. जिला में जारी हुए रोस्टर के अनुसार जिला परिषद के रोस्टर में 5 वार्ड ओपन हैं, जबकि बाकी सभी वार्डों पर आरक्षण जारी किया गया है.

इसमें रायपुर सहोड़ां वार्ड अनुसूचित जाति महिला, पालकवाह वार्ड अनुसूचित जाति महिला, टब्बा वार्ड अनुसूचित जाति, बहडाला वार्ड अनुसूचित जाति, दियाड़ा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, अम्बोटा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, ललड़ी अन्य पिछड़ा वर्ग, कुठेड़ा खैरला महिला, मुच्छाली महिला, बसाल अप्पर महिला, संघनई महिला, हरोली महिला, भंजाल लोअर अनारक्षित, मुबारिकपुर अनारक्षित, ठठल अनारक्षित, मोमन्यार अनारक्षित और पंडोगा भी अनारक्षित रहेगा.

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जिला में सामान्य निर्वाचन 2020 के लिए विकास खंड वार पंचायत प्रधान पद का आरक्षण रोस्टर जारी किया है. रोस्टर के मुताबिक जिले की कुल पंचायतों 245 पदों में महिलाओं के 124 पद अरक्षित किए गए हैं, जबकि 77 पद अनारक्षित रखे गए हैं.

विकास खंड वार विवरण

विकास खंड ऊना

  • ग्राम पंचायत प्रधानों के लिए भी रोस्टर जारी कर दिया गया है. विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायत बड़साला, नंगल सलांगड़ी, भड़ौलियां कलां, लोअर देहलां, टब्बा व भटोली ग्राम पंचायतें अनुसूचित जाति महिला, टक्का, बसाल लोअर, झलेड़ा, समूर कलां, देहलां अप्पर तथा वनगढ़ अनुसूचित जाति, सासन, डंगोली, जनकौर, बसोली व सनोली अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, मदनपुर, पनोह, झोड़ोवाल और मैहतपुर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए है. इसी प्रकार धमांदरी, कुरियाला, अरनियाला अप्पर, जखेड़ा, लमलेहड़ा, चताड़ा, कुठारखुर्द, अरनियाला लोअर, कुठार कलां, आवादा बराना, खानपुर, मलूकपुर, रैंसरी, बटूही, त्यूड़ी, ठडवाड़ा, कोटला कलां लोअर, रामपुर, लमलैहड़ी, सुनेहरा और छत्रपुर महिला के लिए आरक्षित किया गया है. इसी प्रकार कोटला खुर्द, कोटला कलां अप्पर, बहडाला, चड़तगढ़, लाल सिंगी, अजनौली, उदयपुर, नारी, चलोला, झम्बर, बसाल अप्पर, बीनेवाल, बरनोह, बदौली, बडैहर, नंगड़ां, फतेहपुर, मजारा, मलाहत, रायपुर सहोड़ां और अजौली पंचायतों को अनारक्षित यानी ओपन कैटेगरी में रखा गया है.

विकास खंड बंगाणा

  • विकास खंड बंगाणा के तहत ग्राम पंचायत टीहरा, डीहर, धुंदला, छपरोह कलां, धनेट, सुकडिय़ाल व पल्लियां को अनुसूचित जाति महिला, चौकीखास, बड़ूही, सिहाणा, सोहारी, बैरियां, चंगर को अनुसूचित जाति के लिए, मंदली, थानाकलां, डोहगी, बुधान को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, जोल, खरियालता, मलांगड़ को अन्य पिछड़ा वर्ग, मोमन्यार, बल्ह, प्रोईयां कलां, करमाली, जसाणा, टकोली, रायपुर, अम्बेहड़ा धीरज, बोहरू, कठोह, दोबड़, बल्ह खालसा को महिला के लिए जबकि पलाहटा, बुढार, चमियाड़ी, लठियाणी, तनोह, थड़ा, अरलू खास, पिपलू, ढियंूगली, चौली, मुच्छाली, चुल्हड़ी व धतौल को अनारक्षित रखा गया है.

विकास खंड गगरेट

  • विकास खंड गगरेट के तहत ग्राम पंचायतों अभयपुर, गौंदपुर बनेहड़ा लोअर, संघनई, मवा कहोलां, टटेहड़ा व मवा सिंधियां को अनुसूचित जाति महिला के लिए, अमलैहड़, कुठेड़ा जसवालां, मरवाड़ी, घनारी व दियोली को अनुसूचित जाति के लिए, नंगल जरियालां, कलोह व भंजाल अप्पर को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, नकड़ोह, अम्बोटा व बड़ोह अन्य पिछड़ा वर्ग, इसी प्रकार कैलाश नगर, रायपुर, गगरेट अप्पर, बढेड़ा राजपूतां, सलोह बैरी, अम्बोआ, डंगोह खुर्द, ओयल, जाडला कोयड़ी, जोह व चलेट को महिला के लिए, बवेहड़, ब्रह्मपुर, पिरथीपुर, गौंदपुर बनेहड़ा अप्पर, भद्रकाली, डंगोह खास, कुनेरन, रामनगर, लौहारली, गुगलैहड़ व भंजाल लोअर और गणु मंदवाड़ा को अनारक्षित रखा गया है.

विकास खंड अंब

  • विकास खंड अंब के तहत बेहड़ जसवां, कटौहड़ खुर्द, नारी (चिंतपूर्णी), मुबारिकपुर, कलरूही, टकारला व धुसाड़ा को अनुसूचित जाति महिला के लिए, हम्बोली, भटेहड़, चौआर, सपौरी, कुठियाड़ी व स्तोथर को अनुसूचित जाति, गिंडपुर मलौन, प्ररंम्ब, पोलियां पुरोहितां, रिपोह मिसरां को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, डूहल बगवालां, अंदौरा अप्पर, भगड़ां व कटौहड़ कलां अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, खरोह, अम्ब टिल्ला, मैड़ी खास, धर्मसाल महंतां खास, लौहारा अप्पर, राजपुर जसवां, भैरा, छपरोह, नैहरी नौरंगा, त्याई, ठठल, कुठैड़ा खैरला, सारड़ा, धंधड़ी, धेबट बेहड़ व लौहारा लोअर को महिला के लिए आरक्षित किया गया है. घंगरेट, ज्वाल, मंदौली, लडौली, धर्मसाल महंतां, ज्वार, जुबेहड़, लोअर अंदौरा, नंदपुर, चुरुड़ू, शिवपुर, दियाड़ा, डूहल भटवालां, सिद्ध चलेहड़, सूरी व बधमाना को अनारक्षित रखा गया है.

विकास खंड हरोली

  • विकास खंड हरोली के तहत ग्राम पंचायत कांगड़, पालकवाह, हरोली व ईसुपर को अनुसूचित जाति महिला के लिए, नंगल खुर्द, बालीवाल, गौंदपुर बूला व सिंगा अनुसूचित जाति के लिए, धर्मपुर, भदसाली हार व समनाल अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, कर्मपुर, भदौड़ी, भैणी खड्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, बाथड़ी, पूबोवाल, बट्टकलां, बाथू, भदसाली, हीरां नगर, पंजावर, बढेड़ा, बीटन, हीरां, पंजावर लोअर, सलोह, भडियारां, चंदपुर व घालूवाल महिला के लिए, कुंगड़त, खड्ड, हलेड़ा बिलना, पोलियां बीत, दुलैहड़, कुठारबीत, सैंसोवाल, ललड़ी, रोड़ा, बढेड़ा लोअर, गौंदपुर जयचंद, नगनौली, पंडोगा व छेत्रां को अनारक्षित रखा गया है. डीसी ऊना राघव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

पढ़ें: मंडी में पंचायत प्रधानों के पदों का आरक्षण रोस्टर जारी, 281 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित

ऊना: पंचायत चुनावों को लेकर जिला में चुनावी बिगुल बज गया है. डीसी की ओर से जिलाभर में इन पंचायत चुनावों के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है. जिला में जारी हुए रोस्टर के अनुसार जिला परिषद के रोस्टर में 5 वार्ड ओपन हैं, जबकि बाकी सभी वार्डों पर आरक्षण जारी किया गया है.

इसमें रायपुर सहोड़ां वार्ड अनुसूचित जाति महिला, पालकवाह वार्ड अनुसूचित जाति महिला, टब्बा वार्ड अनुसूचित जाति, बहडाला वार्ड अनुसूचित जाति, दियाड़ा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, अम्बोटा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, ललड़ी अन्य पिछड़ा वर्ग, कुठेड़ा खैरला महिला, मुच्छाली महिला, बसाल अप्पर महिला, संघनई महिला, हरोली महिला, भंजाल लोअर अनारक्षित, मुबारिकपुर अनारक्षित, ठठल अनारक्षित, मोमन्यार अनारक्षित और पंडोगा भी अनारक्षित रहेगा.

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जिला में सामान्य निर्वाचन 2020 के लिए विकास खंड वार पंचायत प्रधान पद का आरक्षण रोस्टर जारी किया है. रोस्टर के मुताबिक जिले की कुल पंचायतों 245 पदों में महिलाओं के 124 पद अरक्षित किए गए हैं, जबकि 77 पद अनारक्षित रखे गए हैं.

विकास खंड वार विवरण

विकास खंड ऊना

  • ग्राम पंचायत प्रधानों के लिए भी रोस्टर जारी कर दिया गया है. विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायत बड़साला, नंगल सलांगड़ी, भड़ौलियां कलां, लोअर देहलां, टब्बा व भटोली ग्राम पंचायतें अनुसूचित जाति महिला, टक्का, बसाल लोअर, झलेड़ा, समूर कलां, देहलां अप्पर तथा वनगढ़ अनुसूचित जाति, सासन, डंगोली, जनकौर, बसोली व सनोली अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, मदनपुर, पनोह, झोड़ोवाल और मैहतपुर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए है. इसी प्रकार धमांदरी, कुरियाला, अरनियाला अप्पर, जखेड़ा, लमलेहड़ा, चताड़ा, कुठारखुर्द, अरनियाला लोअर, कुठार कलां, आवादा बराना, खानपुर, मलूकपुर, रैंसरी, बटूही, त्यूड़ी, ठडवाड़ा, कोटला कलां लोअर, रामपुर, लमलैहड़ी, सुनेहरा और छत्रपुर महिला के लिए आरक्षित किया गया है. इसी प्रकार कोटला खुर्द, कोटला कलां अप्पर, बहडाला, चड़तगढ़, लाल सिंगी, अजनौली, उदयपुर, नारी, चलोला, झम्बर, बसाल अप्पर, बीनेवाल, बरनोह, बदौली, बडैहर, नंगड़ां, फतेहपुर, मजारा, मलाहत, रायपुर सहोड़ां और अजौली पंचायतों को अनारक्षित यानी ओपन कैटेगरी में रखा गया है.

विकास खंड बंगाणा

  • विकास खंड बंगाणा के तहत ग्राम पंचायत टीहरा, डीहर, धुंदला, छपरोह कलां, धनेट, सुकडिय़ाल व पल्लियां को अनुसूचित जाति महिला, चौकीखास, बड़ूही, सिहाणा, सोहारी, बैरियां, चंगर को अनुसूचित जाति के लिए, मंदली, थानाकलां, डोहगी, बुधान को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, जोल, खरियालता, मलांगड़ को अन्य पिछड़ा वर्ग, मोमन्यार, बल्ह, प्रोईयां कलां, करमाली, जसाणा, टकोली, रायपुर, अम्बेहड़ा धीरज, बोहरू, कठोह, दोबड़, बल्ह खालसा को महिला के लिए जबकि पलाहटा, बुढार, चमियाड़ी, लठियाणी, तनोह, थड़ा, अरलू खास, पिपलू, ढियंूगली, चौली, मुच्छाली, चुल्हड़ी व धतौल को अनारक्षित रखा गया है.

विकास खंड गगरेट

  • विकास खंड गगरेट के तहत ग्राम पंचायतों अभयपुर, गौंदपुर बनेहड़ा लोअर, संघनई, मवा कहोलां, टटेहड़ा व मवा सिंधियां को अनुसूचित जाति महिला के लिए, अमलैहड़, कुठेड़ा जसवालां, मरवाड़ी, घनारी व दियोली को अनुसूचित जाति के लिए, नंगल जरियालां, कलोह व भंजाल अप्पर को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, नकड़ोह, अम्बोटा व बड़ोह अन्य पिछड़ा वर्ग, इसी प्रकार कैलाश नगर, रायपुर, गगरेट अप्पर, बढेड़ा राजपूतां, सलोह बैरी, अम्बोआ, डंगोह खुर्द, ओयल, जाडला कोयड़ी, जोह व चलेट को महिला के लिए, बवेहड़, ब्रह्मपुर, पिरथीपुर, गौंदपुर बनेहड़ा अप्पर, भद्रकाली, डंगोह खास, कुनेरन, रामनगर, लौहारली, गुगलैहड़ व भंजाल लोअर और गणु मंदवाड़ा को अनारक्षित रखा गया है.

विकास खंड अंब

  • विकास खंड अंब के तहत बेहड़ जसवां, कटौहड़ खुर्द, नारी (चिंतपूर्णी), मुबारिकपुर, कलरूही, टकारला व धुसाड़ा को अनुसूचित जाति महिला के लिए, हम्बोली, भटेहड़, चौआर, सपौरी, कुठियाड़ी व स्तोथर को अनुसूचित जाति, गिंडपुर मलौन, प्ररंम्ब, पोलियां पुरोहितां, रिपोह मिसरां को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, डूहल बगवालां, अंदौरा अप्पर, भगड़ां व कटौहड़ कलां अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, खरोह, अम्ब टिल्ला, मैड़ी खास, धर्मसाल महंतां खास, लौहारा अप्पर, राजपुर जसवां, भैरा, छपरोह, नैहरी नौरंगा, त्याई, ठठल, कुठैड़ा खैरला, सारड़ा, धंधड़ी, धेबट बेहड़ व लौहारा लोअर को महिला के लिए आरक्षित किया गया है. घंगरेट, ज्वाल, मंदौली, लडौली, धर्मसाल महंतां, ज्वार, जुबेहड़, लोअर अंदौरा, नंदपुर, चुरुड़ू, शिवपुर, दियाड़ा, डूहल भटवालां, सिद्ध चलेहड़, सूरी व बधमाना को अनारक्षित रखा गया है.

विकास खंड हरोली

  • विकास खंड हरोली के तहत ग्राम पंचायत कांगड़, पालकवाह, हरोली व ईसुपर को अनुसूचित जाति महिला के लिए, नंगल खुर्द, बालीवाल, गौंदपुर बूला व सिंगा अनुसूचित जाति के लिए, धर्मपुर, भदसाली हार व समनाल अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, कर्मपुर, भदौड़ी, भैणी खड्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, बाथड़ी, पूबोवाल, बट्टकलां, बाथू, भदसाली, हीरां नगर, पंजावर, बढेड़ा, बीटन, हीरां, पंजावर लोअर, सलोह, भडियारां, चंदपुर व घालूवाल महिला के लिए, कुंगड़त, खड्ड, हलेड़ा बिलना, पोलियां बीत, दुलैहड़, कुठारबीत, सैंसोवाल, ललड़ी, रोड़ा, बढेड़ा लोअर, गौंदपुर जयचंद, नगनौली, पंडोगा व छेत्रां को अनारक्षित रखा गया है. डीसी ऊना राघव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

पढ़ें: मंडी में पंचायत प्रधानों के पदों का आरक्षण रोस्टर जारी, 281 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.