ऊना: जिला मुख्यालय के ऊना-नंगल मार्ग पर जलग्रां गांव में पुल के पास एक गाड़ी अचानक एक बेसहारा पशु के सामने आने से पलट गई. हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए.
दो घायलों को पीजीआई चंड़ीगढ़ रेफर किया गया है. वाहन के पलटने से हाईवे पर जाम लग गया. घायलों की पहचान गुरदीप सिंह और कुलविंदर सिंह निवासी नंगल, पंजाब और लखविंदर सिंह निवासी देहलां, उपतहसील मैहतपुर के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि सदर पुलिस थाना के एसएचओ इंसपेक्टर दर्शन सिंह ने की है.
जानकारी के अनुसार मालवाहक वाहन ऊना की तरफ जा रहा था. वाहन के आगे अचानक से एक बेसहारा पशु आ गया. पशु के अचानक सामने आने से चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गई.
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया. हादसे में गंभीर रूप से घायल गुरदीप सिंह और कुलविंदर सिंह को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. एक घायल लखविंदर सिंह का ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार जारी है.
ये भी पढ़ें - पिकअप ने कुचली 15 भेड़-बकरियां, आरोपी ड्राइवर फरार