ऊना: जिले के हरोली थाना के खड्ड गांव में एक हादसा पेश आया है. यहां पर स्कूटी को एक ट्रक ने ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी. जिसके कारण हादसे में 38 साल की महिला की मौत गई और उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतक महिला की पहचान रानी देवी और उनके पति करनैल सिंह के रूप में हुई है जो इसी गांव के निवासी हैं. घटना के समय महिला अपने पति के साथ स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी और इसी दौरान एक ट्रक ने ओवरटेक करते हुए स्कूटी को हिट कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है. वहीं, घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
ट्रक चालक हादसे के तुरंत बाद ट्रक लेकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा. मिली जानकारी के मुताबिक खड्ड गांव के निवासी करनैल सिंह अपनी पत्नी रानी देवी के साथ स्कूटी नंबर एचपी 20एफ 5202 पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. गांव के ही बाबा भभूर शाह मंदिर के समीप ट्रक नंबर एचपी 19ई 8736 स्कूटी को ओवरटेक कर रहा था. वहीं, सामने से एक और वाहन आने के चलते ट्रक चालक नियंत्रण खो बैठा और उसने स्कूटी को टक्कर मार दी.
ट्रक की टक्कर लगने से महिला सड़क पर जा गिरी और ट्रक के पिछले टायरों के नीचे कुचली गई. स्थानीय लोग फौरन एंबुलेंस की सहायता से महिला और उसके घायल पति को अस्पताल की तरफ लेकर भागे, लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. हादसे के फौरन बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने ट्रक के नंबर के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस जल्द ही ट्रक चालक को काबू कर लेगी. महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है. घायल करनैल सिंह को उपचार दिलाया गया है. घटना के संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: प्रवासी मजदूर को ईयर फोन लगाना पड़ा महंगा, ट्रेन की चपेट में आने से कटी टांग