ऊना: जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा के गांव नेरी के रजत पटियाल इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बन गया है. रजत के लेफ्टिनेंट बनने के चलते पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है.
रजत पटियाल की प्रांरभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूवेला में की है. नवोदय विद्यालय में रजत पटियाल ने छठी से लेकर जमा दो तक की पढ़ाई पूरी की. इसके पश्चात एयर फोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा उत्तीर्ण की और इंडियन एयर फोर्सिंग देहरादुन में ज्वानिंग हुई. जहां पर तीन वर्ष ट्रैनिंग के बाद लेफ्टिनेंट के पद पर तैनाती मिली है.
रजत पटियाल को बचपन से सेना में जाने की अभिलाषा थी. इनके पिता दिपेंद्र पटियाल मौजूदा समय में जिला ऊना में ही पुलिस में कांस्टेबल पद पर अपनी सेवाएं दे रहे है, जबकि माता गृहणी है. इसके अलावा रजत पटियाल की एक बहन है, जो कि एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई के लिए तैयारी कर रही है.
रजत पटियाल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजनो के साथ-साथ अपने संगे संबंधियों को दिया है. वहीं, रजत पटियाल ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को कड़ी मेहनत व अनुशासित जीवन शैली से प्राप्त किया जा सकता है. कोई भी लक्ष्य आपके इरादों से बड़ा नहीं हो सकता.