ऊना: जिला ऊना में बुधवार देर रात से हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है. जिससे ऊना में ठंड बढ़ गई है. कई दिनों के बाद हुई बारिश से लोगों को सूखी ठंड से भी निजात मिली है.
प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश होने के चलते प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों के तापमान में गिरावट आई है. जिला ऊना में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है. बुधवार शाम से लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है. क्षेत्र के कई किसानों ने बारिश ना होने के कारण अभी तक गेहूं की बिजाई भी नहीं की थी, लेकिन बुधवार से हो रही बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि वह पिछले कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे. लोगों की माने तो यह बारिश गेहूं, गोभी, फलों, और अन्य फसलों के लिये वरदान साबित हो सकती है.
कृषि विभाग के उपनिदेशक सुरेश कपूर का कहना है कि यह बारिश किसानों के लिए लाभकारी साबित होगी. कृषि उपनिदेशक ने कहा कि कई किसानों ने 15 दिन पहले से ही गेहूं की बिजाई शुरू कर दी थी, लेकिन कई स्थानों पर खेत सूखे होने के कारण बिजाई नहीं हो पाई थी. इस बारिश के बाद किसान अब गेहूं व अन्य सब्जियों की बिजाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: हिरदा राम जैसे आजादी के मतवालों को हृदय में बिठाए सरकार, मिले उचित मान-सम्मान