ऊना: भाजपा के 42वें स्थापना दिवस के मौके (BJP Foundation Day) पर ऊना जिले के हरोली उपमंडल में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया (BJP Foundation Day celebration in UNA) गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की. इस मौके पर संजय टंडन ने भाजपा कार्यकर्ताओं को अहम चुनावी टिप्स भी दिए. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओ से केंद्र की मोदी और प्रदेश की जयराम सरकार की जुगलबंदी से हो रहे विकास कार्यों और हर जन हितैषी योजना जनमानस तक पहुंचाने का आह्वान किया.
वहीं, संजय टंडन ने कांग्रेस नेताओं (Sanjay Tandon on Himachal Congress) द्वारा भाजपा के मिशन रिपीट को मुंगेरीलाल का सपना बताया. उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस के नेता हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में अपना हश्र देख लें. संजय टंडन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से सटे उत्तराखंड में भाजपा की सरकार ने मिशन रिपीट (Himachal BJP mission repeat) कामयाब किया है, हिमाचल प्रदेश में भाजपा दोबारा सत्ता में आ रही है. वहीं, हिमाचल में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Himachal) की बढ़ती गतिविधियों को लेकर संजय टंडन ने कहा कि इस पार्टी का हिमाचल में कोई वजूद न तो पहले कभी था और न ही आगे कभी होगा.
वहीं, औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामकुमार ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन 1980 में मुंबई के एक अधिवेशन में भाजपा नाम के पौधे का रोपण किया गया था. भाजपा नाम का पौधा आज न सिर्फ भारत बल्कि विश्व भर में एक वट वृक्ष का रूप धारण कर चुका है. राम कुमार ने हरोली विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यकाल में किए गए तमाम विकास कार्यों का लेखा-जोखा भी जनसभा में रखा.
ये भी पढ़ें: मंडी में हुआ आप का मेगा रोड शो, केजरीवाल बोले- दिल्ली, पंजाब के बाद हिमाचल को बनाएंगे भ्रष्टाचार मुक्त