ऊना: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर खालिस्तान समर्थकों की नापाक हरकत सामने आई है. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में चिंतपूर्णी मंदिर के पास दीवारों पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखे मिले हैं. बुधवार सुबह मंदिर के पास लिखे मिले इन नारों के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
चिंतपूर्णी में खालिस्तान समर्थन में लिखे नारों के संबंध में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो बकायदा वीडियो के साथ ऊना में लिखे गए नारों का जिक्र कर रहा है. इस संदर्भ में पुलिस जांच में जुट गई है. मामले में आईपीसी की धारा 153-ए और 153-बी और एचपी ओपन प्लेस अधिनियम, 1985 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वीडियो क्लिप के आधार पर, पन्नू को इस मामले में सह-अभियुक्त और मुख्य साजिशकर्ता के रूप में नामित किया गया है. गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
"खालिस्तान समर्थित नारे लिखने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. घटना को लेकर जांच चल रही है, जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. पुलिस इस संदर्भ में सीसीटीवी खंगाल रही है और गुरपतवंत पन्नू के दिखाए वीडियो क्लिप की भी जांच कर रही है." - अर्जित सेन ठाकुर, एसपी ऊना
हिमाचल में पहले भी लिखे गए नारे- गौरतलब है कि इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश में खालिस्तान समर्थित नारे लिखने का मामला सामने आ चुका है. बीते महीने 4 अक्टूबर में ही क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले धर्मशाला में एक सरकारी दफ्तर की दीवार पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखे मिले थे. स्प्रे पेंट से लिखे इन नारों को पुलिस ने मिटा दिए थे लेकिन इस हरकत ने पुलिस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए थे. क्योंकि एक दिन बाद ही 5 अक्टूबर से क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने वाला था और खास बात ये है कि धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में भी वर्ल्ड कप के मैच होने थे और जहां पहला मैच 7 अक्टूबर को खेला गया. इस मैच से 3 दिन पहले ही खालिस्तान समर्थकों की ये नापाक हरकत सामने आई थी.
7 मई 2022 को धर्मशाला के तपोवन में स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर की दीवारों पर भी खालिस्तान समर्थित नारे लिखे गए थे. गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से हिमाचल को लेकर इससे पहले भी कभी तिरंगा ना फहराने तो कभी शिमला को खालिस्तान का हिस्सा बताकर धमकी भरे वीडियो जारी किए जा चुके हैं.
पन्नू की गीदड़भभकी- प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ऐसे मामलों में जिम्मेदारी लेता रहा है. उसके कई वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं. जिनमें उसकी गीदड़भभकियां देता नजर आता है. इससे पहले मंगलवार को ही पंजाब के अमृतसर में एयरपोर्ट रोड पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखे मिले थे. इनकी जिम्मेदारी भी सोशल मीडिया पर गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ही ली थी. बीती 4 नवंबर को भी पन्नू ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके एयर इंडिया के विमानों को निशाना बनाने की धमकी दी थी. इस मामले में एनआईए ने पन्नू के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: अमृतसर में एयरपोर्ट रोड पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे, पन्नू ने फिर दी एयर इंडिया को उड़ाने की धमकी
ये भी पढ़ें: ICC World Cup मैच से पहले धर्मशाला में खालिस्तानियों की नापाक हरकत, दीवार पर खालिस्तान समर्थन में लिखा नारा
ये भी पढ़ें: खालिस्तानियों की धमकी पर बोले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, अपने मेहमानों को देंगे पूरी सुरक्षा