ऊनाः लॉकडाऊन के बीच जिला में डाकसेवा किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रही है. कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए डाक मंडल ऊना पेंशनरों को डोर-टू-डोर पेंशन पहुंचा रहा है.
इसके लिए डाक विभाग ने डीसी ऊना संदीप कुमार की अनुमति से जिलाभर में 4 मोबाइल वैन की सुविधा शुरू की है. खास बात यह है कि यह चलता-फिरता डाकघर उचित मूल्य की दुकान पर खड़ा होगा. डाक विभाग ऊना ने दो दिनों में जिला भर के अलग-अलग क्षेत्र में करीब 2 करोड़ रुपये पेंशनरों को घर-द्वार पर पहुंचाए हैं.
डाकघर मंडल ऊना के अधीक्षक रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि लॉकडाऊन के चलते पेंशन धारकों को किसी प्रकार की सुविधा पेश न आए, इसके लिए डोर-टू-डोर पेंशन पहुंचाई जा रही है. उन्होंने बताया कि जिला ऊना में कुल 40 हजार पेंशनर है, जिनमें से 30 हजार के खाते पोस्ट ऑफिस में है, जबकि 10 हजार के बैंक में है.
उन्होंने बताया कि डाक मंडल ऊना ने वेलफेयर कार्यालय से प्राप्त पेंशन राशि को सभी के बचत खातों में जमा कर दिया गया है. सभी पेंशन धारक अपनी पेंशन के लिए अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि पेंशन लेते हुए सभी सामाजिक दूरी की पालना भी करें, ताकि कोविड-19 जैसी महामारी से बचा जा सके. दिव्यांग एवं वृद्ध पेंशन धारकों से विशेष निवेदन है कि वह जितनी जरुरत हो उतनी पेंशन के लिए अपने नजदीकी डाकघर के डाकपाल से दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं, ताकि उनको उनकी जरुरत के अनुसार पेंशन घर पर वितरित की जा सकी.
रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि पेंशन लेने के लिए किसी को दिक्कत न आए, इसके लिए रोजाना चार वैन जिला के विभिन्न क्षेत्रों में लगाई गई है, जो लॉकडाऊन में ढील के दौरान घर-घर जाकर पेंशन प्रदान कर रही हैं.
ये वैन उचित मूल्य के दुकान पर खड़ी होगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा लॉकडाऊन के दौरान डाक विभाग हिमाचल सर्कल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल स्मिता कुमार व निदेशक दिनेश मिस्त्री के आदेशों पर ऊना में 80 परिवारों को राशन भी दिया गया.
बैंक उपभोक्ता भी निकाल सकते कैश
डाकघर मंडल ऊना के अधीक्षक रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि चलते-फिरते डाकघर में किसी भी बैंक खाता का कैश निकाल सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी का खाता डाकघर में नहीं है, तब भी व्यक्ति चलते-फिरते डाकघर के माध्यम से एक दिन में 10 हजार रुपये तक का कैश निकाल सकते हैं. इसके लिए व्यक्ति को आधार कार्ड लाना जरूरी होगा.
शुक्रवार को यहां मिलेगी पेंशन
रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि 11 अप्रैल को अंब सव डिजीवन के तहत धर्मशाला महंता, नारी, ज्वार, चलेट, मवां कोहलां व अंबोटा में पेंशन दी जाएगी. इसके अलावा ऊना डाकउपमंडल में धुंधला, मलांगड़, तनोह, कांगड़, धर्मपुर व पालकवाह में भी पेंशन दी जाएगी.