ऊना: जिला प्रशासन के नाक तले ऊना की सब्जी मंडी में नियमों को ताक पर रखकर जमकर पॉलिथीन का प्रयोग हो रहा है. सब्जी मंडी में आढ़तियों और किसानों द्वारा पॉलिथीन में भरकर सब्जियां बेची जा रही हैं.
ये पॉलिथीन हिमाचल के अन्य जिलों में भी पहुंच रही है. प्रदेश में पॉलिथीन पर पूरी तरह से बैन होने के बाद भी स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हर रोज जिला उपायुक्त सहित आला अधिकारी इसी सब्जी मंडी के रास्ते से गुजरते हैं, लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी ने पॉलिथिन के प्रयोग को रोकने के लिए कोई जहमत नहीं उठाई है.
एसडीएम ऊना सुरेश जसवाल ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि 1 जनवरी 1999 से हिमाचल में पॉलिथीन की रंगीन थैलियों के उपयोग पर रोक लगाई गई थी. इसके बाद 2004 में 70 माइक्रोन से कम मोटाई की पॉलीथीन थैलियों के उपयोग पर रोक लगाई गई. वहीं, इसके बाद 2 अक्तूबर 2009 से प्रदेश में पूर्ण तरह से पॉलिथीन को बैन कर दिया गया.