ETV Bharat / state

लॉकडाउन में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर हमला, ASI को आईं गंभीर चोटें - corona virus

ऊना जिला के पंडोगा चेक पोस्ट पर पंजाब से हिमाचल में दाखिल हुए एक व्यक्ति ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी पर हमला कर दिया. हमले में पुलिस कर्मचारी घायल हो गया है.

Policeman attacked in lockdown
ASI की सिर पर आई चोट
author img

By

Published : May 20, 2020, 9:04 PM IST

Updated : May 21, 2020, 11:47 AM IST

ऊना: देशभर में कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है. पुलिस जवान लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सड़कों पर तैनात है. इसी बीच देश के कई हिस्सों से पुलिसकर्मियों पर हमला करने की घटनाएं भी सामने आई हैं. हाल ही में ऊना जिला के पंडोगा चेक पोस्ट पर पंजाब से हिमाचल में दाखिल होने के चलते एक व्यक्ति ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी पर हमला कर दिया.

इस दौरान पुलिस कर्मचारी घायल हो गया और उसे नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया. पुलिस ने हमला करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बता दें कि हमले में पुलिस के एएसआई के सिर पर चोट आई है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति पंजाब से हिमाचल में दाखिल होने जा रहा था. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस के जवान के सिर पर हमला कर घायल कर दिया. एसपी ऊना ने बताया है की पुलिस अधिकारी अब ठीक है और खतरे से बाहर है. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

वीडियो

गौर हो कि हिमाचल में तेजी के कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश के जिला कांगड़ा में छह और लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके चलते अब प्रदेश में कोरोना मामलों का आंकड़ा 104 पहुंच गया है. साथ ही कोरोना के 50 मामले एक्टिव हैं.

हिमाचल में अबतक 32,243 लोगों को निगरानी में रखा गया था. इनमें से 22705 लोगों को अभी भी निगरानी में रखा गया है और 9538 लोगों ने 28 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है. प्रदेश में अबतक 19490 लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है. इनमें 18396 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

ऊना: देशभर में कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है. पुलिस जवान लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सड़कों पर तैनात है. इसी बीच देश के कई हिस्सों से पुलिसकर्मियों पर हमला करने की घटनाएं भी सामने आई हैं. हाल ही में ऊना जिला के पंडोगा चेक पोस्ट पर पंजाब से हिमाचल में दाखिल होने के चलते एक व्यक्ति ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी पर हमला कर दिया.

इस दौरान पुलिस कर्मचारी घायल हो गया और उसे नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया. पुलिस ने हमला करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बता दें कि हमले में पुलिस के एएसआई के सिर पर चोट आई है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति पंजाब से हिमाचल में दाखिल होने जा रहा था. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस के जवान के सिर पर हमला कर घायल कर दिया. एसपी ऊना ने बताया है की पुलिस अधिकारी अब ठीक है और खतरे से बाहर है. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

वीडियो

गौर हो कि हिमाचल में तेजी के कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश के जिला कांगड़ा में छह और लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके चलते अब प्रदेश में कोरोना मामलों का आंकड़ा 104 पहुंच गया है. साथ ही कोरोना के 50 मामले एक्टिव हैं.

हिमाचल में अबतक 32,243 लोगों को निगरानी में रखा गया था. इनमें से 22705 लोगों को अभी भी निगरानी में रखा गया है और 9538 लोगों ने 28 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है. प्रदेश में अबतक 19490 लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है. इनमें 18396 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

Last Updated : May 21, 2020, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.