ऊना: पुलिस की एसआईयू की टीम ने एक युवक से 6.65 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक एसआईयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मलाहत में लिंक रोड के पास नाकेबंदी की थी. पुलिस सूचना के आधार पर सड़क से जा रहे गौरव नाम के युवक की तलाशी ली. तलाशी लेने के दौरान युवक से 6.65 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. हेरोइन बरामद होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, एसपी दिवाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस आरोपी से अभी पूछताछ कर रही है. पुलिस युवक से जानने की कोशिश कर रही है कि नशे की खेप कहां से लाई गई थी और किसे सप्लाई की जा रही थी.