ETV Bharat / state

UNA: लड़कियों के Viral Video को लेकर दर्ज हुआ केस, एक युवती ने दूसरी को जड़े थे धड़ाधड़ थप्पड़

जिला ऊना के एक होटल में एक युवती द्वारा दूसरी युवती को थप्पड़ जड़ने का एक वीडियो Social Media पर जमकर वायरल होने का मामला आखिरकार पुलिस के पास जा ही पहुंचा. 24 फरवरी 2023 को एक होटल में हुई घटना के दौरान जींस टॉप पहने युवती अपनी सहेलियों को साथ लेकर एक लकड़ी को थप्पड़ मार रही थी. बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां ही एक कॉलेज की छात्राएं हैं, लेकिन यह वीडियो किसी निजी होटल में बनाया गया था.

girls slapping in una district
ऊना में लड़कियों के वायरल वीडियो पर केस दर्ज.
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 5:38 PM IST

ऊना में लड़कियों के वायरल वीडियो पर केस दर्ज.

ऊना: जिला ऊना के एक कस्बे में एक युवती द्वारा दूसरी युवती को धड़ाधड़ थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में पुलिस ने वकील रमेश सारथी की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. 24 फरवरी 2023 को एक होटल में हुई घटना के दौरान जींस टॉप पहने युवती अपनी सहेलियों को साथ लेकर एक लकड़ी को थप्पड़ मार रही थी. बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां ही एक कॉलेज की छात्राएं हैं, लेकिन यह वीडियो किसी निजी होटल में बनाया गया था.

वहीं, तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर जिला बार एसोसिएशन के सदस्य वकील रमेश सारथी ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट जाति सूचक शब्द बोलने समेत अन्य कई आरोपों के तहत केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता वकील रमेश सारथी ने इस मामले को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल और गगरेट के तहसीलदार को भी आरोपी बनाए जाने की मांग कोर्ट से की है. उधर, पुलिस ने घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

जिला ऊना के एक होटल में एक युवती द्वारा दूसरी युवती को थप्पड़ जड़ने का एक वीडियो Social Media पर जमकर वायरल होने का मामला आखिरकार पुलिस के पास जा ही पहुंचा. यह वीडियो ऊना जिले के ही एक क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस के पास पहुंची Written Complaint में घटना 24 फरवरी 2023 की बताई गई है. इस वीडियो में दिखने वाली युवतियां ऊना जिले के ही कॉलेज की छात्राएं हैं और बताया जा रहा है कि दोनों में पहले WhatsApp पर ही झगड़ा हुआ. बाद में एक लड़की ने अन्य लड़कियों के साथ मिलकर इस लड़की को एक निजी होटल में बुलाया और उसके बाद एक लड़की ने बुलाई गई छात्रा को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए और थप्पड़ मारने वाली लड़की की ही एक फ्रेंड ने उसका Video बनाना शुरू कर दिया.

मामला तब ज्यादा भड़क गया जब इस वीडियो को थप्पड़ मारने वाली लड़की द्वारा Reel बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं, फरवरी के अंत तक दोनों पक्षों में समझौता होने की बात भी सामने आई थी, लेकिन अब जिला बार एसोसिएशन ऊना के सदस्य वकील रमेश सारथी ने वीडियो को लेकर कोर्ट के माध्यम से पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है. वकील ने शिकायत में बताया कि लड़कियों द्वारा बुरी तरह पीटी गई लड़की नाबालिग और अनुसूचित जाति वर्ग से संबंध रखती हैं. उनका आरोप है कि घटना के बाद इस मामले को दबाने का पुरजोर प्रयास किया गया जिसमें न केवल आरोपी छात्राएं अपितु कॉलेज के प्रिंसिपल और तहसीलदार घनारी भी इसमें शामिल रहे.

वकील का आरोप है कि युवती के साथ मारपीट करने वाली अन्य युवतियों में 2 अभयपुर से एक कुनेरन से और एक गगरेट की निवासी है. वकील का आरोप है कि इस मामले को जबरन दबाया गया और जब उन्होंने पीड़ित छात्रा और उसके परिजनों से जाकर मुलाकात की तो सारे मामले का खुलासा हुआ है. मामले का खुलासा होने के बाद पीड़ित छात्रा और उसके परिजन इस घटना के संबंध में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने को राजी हुए हैं. वहीं, ASP ऊना परवीन धीमान ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि इस मामले को SC-ST एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- किन्नौर कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, अडानी समूह का साथ देने का आरोप

ऊना में लड़कियों के वायरल वीडियो पर केस दर्ज.

ऊना: जिला ऊना के एक कस्बे में एक युवती द्वारा दूसरी युवती को धड़ाधड़ थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में पुलिस ने वकील रमेश सारथी की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. 24 फरवरी 2023 को एक होटल में हुई घटना के दौरान जींस टॉप पहने युवती अपनी सहेलियों को साथ लेकर एक लकड़ी को थप्पड़ मार रही थी. बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां ही एक कॉलेज की छात्राएं हैं, लेकिन यह वीडियो किसी निजी होटल में बनाया गया था.

वहीं, तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर जिला बार एसोसिएशन के सदस्य वकील रमेश सारथी ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट जाति सूचक शब्द बोलने समेत अन्य कई आरोपों के तहत केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता वकील रमेश सारथी ने इस मामले को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल और गगरेट के तहसीलदार को भी आरोपी बनाए जाने की मांग कोर्ट से की है. उधर, पुलिस ने घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

जिला ऊना के एक होटल में एक युवती द्वारा दूसरी युवती को थप्पड़ जड़ने का एक वीडियो Social Media पर जमकर वायरल होने का मामला आखिरकार पुलिस के पास जा ही पहुंचा. यह वीडियो ऊना जिले के ही एक क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस के पास पहुंची Written Complaint में घटना 24 फरवरी 2023 की बताई गई है. इस वीडियो में दिखने वाली युवतियां ऊना जिले के ही कॉलेज की छात्राएं हैं और बताया जा रहा है कि दोनों में पहले WhatsApp पर ही झगड़ा हुआ. बाद में एक लड़की ने अन्य लड़कियों के साथ मिलकर इस लड़की को एक निजी होटल में बुलाया और उसके बाद एक लड़की ने बुलाई गई छात्रा को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए और थप्पड़ मारने वाली लड़की की ही एक फ्रेंड ने उसका Video बनाना शुरू कर दिया.

मामला तब ज्यादा भड़क गया जब इस वीडियो को थप्पड़ मारने वाली लड़की द्वारा Reel बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं, फरवरी के अंत तक दोनों पक्षों में समझौता होने की बात भी सामने आई थी, लेकिन अब जिला बार एसोसिएशन ऊना के सदस्य वकील रमेश सारथी ने वीडियो को लेकर कोर्ट के माध्यम से पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है. वकील ने शिकायत में बताया कि लड़कियों द्वारा बुरी तरह पीटी गई लड़की नाबालिग और अनुसूचित जाति वर्ग से संबंध रखती हैं. उनका आरोप है कि घटना के बाद इस मामले को दबाने का पुरजोर प्रयास किया गया जिसमें न केवल आरोपी छात्राएं अपितु कॉलेज के प्रिंसिपल और तहसीलदार घनारी भी इसमें शामिल रहे.

वकील का आरोप है कि युवती के साथ मारपीट करने वाली अन्य युवतियों में 2 अभयपुर से एक कुनेरन से और एक गगरेट की निवासी है. वकील का आरोप है कि इस मामले को जबरन दबाया गया और जब उन्होंने पीड़ित छात्रा और उसके परिजनों से जाकर मुलाकात की तो सारे मामले का खुलासा हुआ है. मामले का खुलासा होने के बाद पीड़ित छात्रा और उसके परिजन इस घटना के संबंध में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने को राजी हुए हैं. वहीं, ASP ऊना परवीन धीमान ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि इस मामले को SC-ST एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- किन्नौर कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, अडानी समूह का साथ देने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.