ऊना: विधानसभा चुनाव में अवैध शराब का खेल जमकर चल रहा है. इस बात का पता पुलिस की हालिया कार्रवाई से चलता है. हालांकि, पिछले ही सप्ताह आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त यूनुस की अगुवाई में पुलिस ने जिले भर में करीब 1.60 करोड रुपए की अवैध शराब बरामद की थी, लेकिन उसके बाद भी पिछले 24 घंटे के दौरान पुलिस द्वारा शराब की बड़ी खेप दो स्थानों से पकड़ी है.
पुलिस ने पहली खेप जिला मुख्यालय के समीप एक ईंट भट्टे से बरामद की है, जबकि दूसरी बड़ी खेप जिसका अभी तक आकलन पुलिस भी नहीं कर पाई है. वह बंगाणा उपमंडल के रायपुर मैदान से एक गोदाम में बरामद की है. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर समेत तमाम पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर पूरी कार्रवाई का जायजा लिया. हालांकि, दोनों ही घटनाओं के संबंध में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए अवैध शराब के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब का अबतक का सबसे बड़ा मामला बंगाणा उपमंडल के रायपुर मैदान से सामने आया है, जहां पर एक गोदाम अवैध शराब से भरा था. पुलिस ने इस घटना के संबंध में गोल्डी नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पूरी शराब कब्जे में ले ली है, जबकि उसका अभी तक यह आकलन किया जा रहा है कि आखिर इसकी मात्रा है कितनी. साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर यह शराब आई कहां से और इसका यहां पर क्या इस्तेमाल किया जाना था ?
पढ़ें- चुनाव प्रचार थमने से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल करसोग में करेंगे जनसभा
पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने जिला मुख्यालय के समीप एक ईंट भट्टे से करीब 44 पेटी अवैध शराब बरामद की थी, जबकि कुछ ही घंटों के बाद की गई. छापेमारी के दौरान रायपुर मैदान से भी भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है, जिसमें ज्यादातर अंग्रेजी शराब शामिल है, जबकि कुछ एक मात्रा उसमें देसी शराब की भी पाई गई है. एसपी ने बताया कि अभी इस शराब की मात्रा का आंकलन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगे भी पुलिस इस कार्रवाई को जारी रखेगी और जिला भर में इस प्रकार शराब के अवैध धंधे पर लगाम कसने के लिए निरंतर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.