ETV Bharat / state

जयराम सरकार के दूसरे बजट पर ऊना वासियों का Reaction, कहा- बजट में रखा हर वर्ग का ख्याल

जयराम सरकार के दूसरे बजट पर ऊना वासियों का Reaction, कहा- बजट में रखा हर वर्ग का ख्याल

author img

By

Published : Feb 9, 2019, 7:20 PM IST

ऊना: जयराम सरकार ने 2019-20 का बजट पेश किया जिसपर लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. ऊना जिले के लोगों ने बजट को जनहितैषी बताया है. इसके साथ ही उज्ज्वलता गैस में अतिरिक्त सिलेंडर देने पर महिलाओं ने जयराम सरकार का आभार जताया है.
किसानों की मानें तो बिजली के दाम कम करना एक बहुत बढ़िया फैसला है और अब किसानों के बिजली के बिल भी कम आएंगे. दूध के दाम को दो रुपये बढ़ाना भी एक अहम फैसला है. पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय 500 रुपये बढ़ाना भी एक अच्छा कदम प्रधानों ने बताया है. युवा वर्ग की मानें तो इस बार अपना बिजनेस या पॉली हाउस के लिए भी सब्सीडी को बढ़ाना अच्छा कदम है.


undefined
एक ओर जहां कुछ लोग सरकार के इस बजट की सराहना कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर जिले में पैदावार होने वाले आलू का समर्थन मूल्य तय न होने के कारण किसान काफी नाराज दिख रहे हैं. किसानों को उम्मीद थी कि इस बार सरकार अपने दूसरे बजट में कोई फैसला लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. किसानों ने सरकार से अपील की है कि इसको लेकर भी आने वाले समय में कोई कदम जरूर उठाएं.

कुल मिलाकर किसान और आम जनता इस बार के बजट से काफी खुश दिखे. बजट में कृषि औजारों में सब्सिडी देने से औद्योगिक क्षेत्रों को बढ़ाने में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार की सुविधा मिलेगी.

ऊना: जयराम सरकार ने 2019-20 का बजट पेश किया जिसपर लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. ऊना जिले के लोगों ने बजट को जनहितैषी बताया है. इसके साथ ही उज्ज्वलता गैस में अतिरिक्त सिलेंडर देने पर महिलाओं ने जयराम सरकार का आभार जताया है.
किसानों की मानें तो बिजली के दाम कम करना एक बहुत बढ़िया फैसला है और अब किसानों के बिजली के बिल भी कम आएंगे. दूध के दाम को दो रुपये बढ़ाना भी एक अहम फैसला है. पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय 500 रुपये बढ़ाना भी एक अच्छा कदम प्रधानों ने बताया है. युवा वर्ग की मानें तो इस बार अपना बिजनेस या पॉली हाउस के लिए भी सब्सीडी को बढ़ाना अच्छा कदम है.


undefined
एक ओर जहां कुछ लोग सरकार के इस बजट की सराहना कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर जिले में पैदावार होने वाले आलू का समर्थन मूल्य तय न होने के कारण किसान काफी नाराज दिख रहे हैं. किसानों को उम्मीद थी कि इस बार सरकार अपने दूसरे बजट में कोई फैसला लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. किसानों ने सरकार से अपील की है कि इसको लेकर भी आने वाले समय में कोई कदम जरूर उठाएं.

कुल मिलाकर किसान और आम जनता इस बार के बजट से काफी खुश दिखे. बजट में कृषि औजारों में सब्सिडी देने से औद्योगिक क्षेत्रों को बढ़ाने में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार की सुविधा मिलेगी.
 ऊना
सीएम जयराम ठाकुर ने पेश किया दूसरा बजट , लोगों ने बताया जनहितैषी बजट, लोगों ने बताया बजट में रखा हर वर्ग का ख्याल ,आलू का समर्थन मूल्य तय न होने से थोड़े निराश  किसान 

जयराम सरकार ने  2019-20 का बजट पेश किया ।जिस पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया दी है।  ऊना जिले के  लोगों ने जनहितैषी बजट बताया। लोगों का कहना बजट में किसानों के बिजली की यूनिट कम करके किसानों को लाभ मिलेगा। बजट में गृहणियों को उज्ज्बला गैस में अतिरिक्त सिलेंडर देने पर ग्रामीण महिलाओं ने जयराम सरकार का आभार जताया है। पंचयात प्रतिनिधियों ने भी बजट में मानदेय बढ़ाने पर बजट की सराहना की है। etv भारत ने किसानों और आम लोगो से बात की है 

 जय राम सरकार द्वारा आज बजट पेश किया गया जिसके बाद etv भारत ने किसानों और आम लोगो से बात की है ऊना को कृषि जिला माना जाता है और सबसे ज्यादा यहां के किसान खेती पर निर्भर है किसानों की माने तो बिजली के दाम कम करना एक बहुत बढ़ीया फैसला है और अब किसानों के बिजली के बिल भी कम आएंगे बही दूध के दाम को दो रुपये बढ़ाना भी एक अहम फैसला मान रहे है।  वहीं महिलाओं की माने तो इस बार जो एलपीजी सिलेंडर एक्स्ट्रा दिए जाने की बात इस बजट में कही है वह बहुत अच्छा है। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय 500 रुपये बढ़ाना भी एक अच्छा कदम प्रधानों ने  बताया है । युवा बर्ग की माने तो इस बार अपना बिजनेस या पॉली हाउस के लिए भी सब्सीडी को बढाना भी अच्छा कदम है । ऊना जिले में पैदावार होने बाले आलू का समर्थन मूल्य तय न होने के कारण यहा के किसान काफी नाराज़ दिखे उन्हें उम्मीद थी ।इस बार  सरकार अपने दूसरे बजट में कोई फैसला लेगी लेकिन ऐसी नही हुआ है। उन्होंने अपील की है कि इसको लेकर भी सरकार आने बाले समय में कोई कदम जरूर उठाये। कुल मिलाकर किसान और आम जनता इस बार के बजट से काफी खुश दिखे बजट में कृषि  ओजारों में सब्सिडी देने और अधौगिक क्षेत्रों को बढ़ाने में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे , जिससे युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार की सुविधा मिलेगी। 

BITE : ONE TO ONE  PUBLIC
          RECATION ON BUDGET


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.