ऊना: जिला के थाना अंब के अंर्तगत गांव बणे दी हट्टी में एक अजगर को मारने पर गांव के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. जानकारी के अनुसार वीरवार रात्रि करीब 9 बजे बणे दी हट्टी में एक अजगर सड़क से गुजर रहा था. ग्रामीण उसका वीडियो बना रहे थे और उसे परेशान कर रहे थे.
डीएसपी ने अजगर को सुरक्षित सड़क से पार करवाया
इसी दौरान डीएसपी अंब सृष्टि पांडे भी उसी मार्ग से गुजर रही थी. अजगर को सड़क में देखकर डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने भीड़ को हटाया और अजगर को सुरक्षित सड़क से पार करवा दिया. लेकिन जब डीएसपी अंब वापिस आई तो देखा कि स्थानीय लोगों ने अजगर को मार दिया है.
अजगर मारने वाले पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने मौके पर जांच की और अजगर को मारने वाले पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
ये हैं आरोपी
उन्होंने बताया कि अजगर मारने पर मलकियत सिंह, अशोक कुमार, पंकु कुमार, यशपाल सिंह व शमशेर सिंह सभी निवासी मुबारकपुर के खिलाफ भारतीय वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पढ़ें: पानी के टूटे टैंक में रह रहे जियालाल के घर में लगा बिजली का मीटर
डीएसपी सृष्टि पांडेय ने दी जानकारी
डीएसपी सृष्टि पांडेय ने बताया कि उन्होंने खुद अजगर को सड़क पार करवाई थी. लेकिन वापिस आने पर अजगर को मारकर सड़क पर फेंका हुआ था.
पढ़ें: हमीरपुर: मां और बेटी ने पेश की मिसाल, एक साथ मिली सरकारी नौकरी