ETV Bharat / state

ऊना में तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, डीसाी ने दी जानकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि ऊना जिला में पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे. उपायुक्त ने प्रत्याशियों व मतदाताओं से अपील की है कि कोरोना महामारी के बीच अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी सुरक्षा नियमों की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं रखें.

डीसी ऊना
डीसी ऊना
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 6:56 AM IST

ऊना: ऊना जिला में पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे. यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में 86 ग्राम पंचायतों में 17 जनवरी, द्वितीय चरण में 82 ग्राम पंचायतों में 19 जनवरी और तृतीय व अंतिम चरण में 77 ग्राम पंचायतों के चुनाव करवाए जाएंगे.

17 जनवरी को यहां होंगे चुनाव

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में 17 जनवरी को विकास खंड अंब की ग्राम पंचायत घंघरेट, गिंडपुर मलौण, खरोह, डूहल बटवाला, लोहारा लोअर, प्रम्ब, चुरूडू, सूरी, कुठियाड़ी, सारड़ा, धर्मशाल महंता, ज्वार, अंदौरा लोअर, मैड़ी खास, लडोली, हम्बोली, लोहारा अप्पर, नैहरी नौरंगा व ठठल पंचायतों में चुनाव संपन्न होंगे.

बंगाणा में यहां होंगे 17 जनवरी को चुनाव

इसी प्रकार विकास खंड बंगाणा की चौकी खास, जोल, बडूही, मंदली, टीहरा, लठियाणी, तनोह, धुंदला, धतोल, अम्बेहड़ा धीरज, कठोह, पल्लियां, खरयालता, मलांगड़, डीहर, जसाणा व हटली केसरू जबकि विकास खंड गगरेट की पंचायतों गुगलैहड़, डंगोह खुर्द, बवेहड़, सलोह बैरी, रामनगर, जाड़ला क्योड़ी, मावांसिंधियां, बड़ोह, दियोली, डंगोह खास, रायपुर, संघनेई व अम्बोटा में वोटिंग करवाई जाएगी.

हरोली की इन पंचायतों में होंगे मतदान

विकास खंड हरोली की पंचायतों खड्ड, पंजाबर, ईसपुर, धर्मपुर, सलोह, लोअर बढ़ेड़ा, समनाल, हरोली, पुबोवाल, कर्मपुर, बाथड़ी, बाथू, गोंदपुर जयचंद, हलेड़ा बिलना व भदसाली तथा विकास खंड ऊना के तहत टक्का, देहलां अप्पर, रायुपर सहोड़ा, अरनियाला अप्प्र, मलाहत, अजौली, चड़तगढ़, पनोह, बरनोह, सनोली, फतेहपुर, समूरकलां, डठवाड़ा, बटूही, भड़ोलियां कलां, धमांदरी, नंगल सलांगड़ी, खानपुर, कुठारकलां, लमलैहड़ी, मलूकपुर व छतरपुर में मतदान करवाया जाएगा.

दूसरे चरण में यहां होंगे चुनाव

राघव शर्मा ने बताया कि चुनाव के द्वितीय चरण में 19 जनवरी को विकास खंड अंब की ग्राम पंचायत धर्मशाल महंता खास, बधमाणा, नारी चिंतपूर्णी, डूहल बंगवाला, भगड़ा, अम्ब टिल्ला, सिद्ध चलेहड़, पोलियां पुरोहितां, कटौहड़ खुर्द, घेवट बेहड़, भैरा, त्याई, बेहड़ जस्वां, कलरूही, धुसाड़ा, अंदौरा अप्पर, कटौहड़ कलां व दियाड़ा पंचायते, विकास खंड बंगाणा की सोहारी, थानाकलां, मोमन्यार, बोहरू, प्रोईयां कलां, ढियूंगली, बुधान, मुच्छाली, डोहगी, रायपुर, दोबड़, बैरियां, पिपलू, सुकडि़याल, अरलू खास व करमाली में मतदान करवाया जाएगा.

इन पंचायतों में होंगे 18 जनवरी को चुनाव

विकास खंड गगरेट की बढे़ेड़ा राजपूतां, अभयपुर, मरवाड़ी, जोह, गोंदपुर बनेहड़ा अप्पर, लोहारली, टटेहड़ा, कलोह, घनारी, भद्रकाली, कुनेरन, नंगल जरियालां व भंजाल लोअर, विकास खंड हरोली की नगनोली, लोअर पंजाबर, पंडोगा, घालूवाल, बालीवाल, सैंसोवाल, भदौड़ी, भदसाली हार, पोलियां बीत, छेत्रां, बीटन, ललड़ी, गोंदपुर बुल्ला व कुंगड़त में चुनाव संपन्न होंगे

इस दिन होंगे बसाल अप्पर में चुनाव

विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायत बसाल अप्पर, बहडाला, देहलां लोअर, रामपुर, बसोली, भटोली, नंगड़ां, नारी, डंगोली, मजारा, सुनेहरां, अजनोली, बदोली, बडसाला, मैहतपुर, झलेड़ा, झम्बर, लमलेहड़ा, कुठार खुर्द, कोटला कलां अप्पर व उदयपुर में मतदान होगा.

तीसरे चरण के चुनाव

मतदान के तृतीय व अंतिम चरण में 21 जनवरी को विकास खंड अम्ब की ज्वाल, भटेड़, छपरोह, चौआर, मंधोली, सपौरी, राजपुर जस्वां, नन्दपुर, स्तोथर, धंधड़ी, टकारला, रिपोह मिसरां, मुबारिकपुर, शिवपुर, जबेहड़ व कुठेड़ा खैरला और विकास खंड बंगाणा की टकोली, छपरोह कलां, पलाहटा, बल्ह खालसा, चंगर, धनेत, सिंहाणा, बुढवार, बल्ह, चुल्हड़ी, थहड़ा, चौली व चम्याड़ी में मतदान होंगा.

19 जनवरी को गगरेट में यहां होंगे चुनाव

विकास खंड गगरेट की अम्बोआ, ब्रह्मपुर, गणु मंदवाड़ा, पिरथीपुर, कैलाश नगर, कुठेड़ा जसवालां, ओयल, गगरेट अप्पर, मवा कोहलां, भंजाल अप्पर, गोंदपुर बनेहड़ा लोअर, चलेट, नकड़ोह व अम्लैहड़, विकास खंड हरोली की पंचायतों में भैणी खड्ड, पालकवाह, बढ़ेड़ा, कांगड़, कुठार बीत, रोड़ा, चंदपुर, नंगल खुर्द, हीरा नगर, हीरां, सिंगा, दुलैहड़, भडियारां व बट्टकलां

19 जनवरी को यहां होंगे चुनाव

विकास खंड ऊना की लोअर बसाल, टब्बा, बनगढ़, लालसिंगी, चताड़ा, जखेड़ा, झूडोवाल, रैंसरी, अरनियाला लोअर, जनकौर, बडैहर, कोटला कलां, त्यूड़ी, चलोला, बीनेवाल, कोटला खुर्द, कुरियाला, सासन, अबादा बराना व मदनपुर ग्राम पंचायतों में मतदान सम्पन्न होंगे.

डीसी की यह अपील

उपायुक्त ने प्रत्याशियों व मतदाताओं से अपील की है कि कोरोना महामारी के बीच अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी सुरक्षा नियमों की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं रखें.

ऊना: ऊना जिला में पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे. यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में 86 ग्राम पंचायतों में 17 जनवरी, द्वितीय चरण में 82 ग्राम पंचायतों में 19 जनवरी और तृतीय व अंतिम चरण में 77 ग्राम पंचायतों के चुनाव करवाए जाएंगे.

17 जनवरी को यहां होंगे चुनाव

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में 17 जनवरी को विकास खंड अंब की ग्राम पंचायत घंघरेट, गिंडपुर मलौण, खरोह, डूहल बटवाला, लोहारा लोअर, प्रम्ब, चुरूडू, सूरी, कुठियाड़ी, सारड़ा, धर्मशाल महंता, ज्वार, अंदौरा लोअर, मैड़ी खास, लडोली, हम्बोली, लोहारा अप्पर, नैहरी नौरंगा व ठठल पंचायतों में चुनाव संपन्न होंगे.

बंगाणा में यहां होंगे 17 जनवरी को चुनाव

इसी प्रकार विकास खंड बंगाणा की चौकी खास, जोल, बडूही, मंदली, टीहरा, लठियाणी, तनोह, धुंदला, धतोल, अम्बेहड़ा धीरज, कठोह, पल्लियां, खरयालता, मलांगड़, डीहर, जसाणा व हटली केसरू जबकि विकास खंड गगरेट की पंचायतों गुगलैहड़, डंगोह खुर्द, बवेहड़, सलोह बैरी, रामनगर, जाड़ला क्योड़ी, मावांसिंधियां, बड़ोह, दियोली, डंगोह खास, रायपुर, संघनेई व अम्बोटा में वोटिंग करवाई जाएगी.

हरोली की इन पंचायतों में होंगे मतदान

विकास खंड हरोली की पंचायतों खड्ड, पंजाबर, ईसपुर, धर्मपुर, सलोह, लोअर बढ़ेड़ा, समनाल, हरोली, पुबोवाल, कर्मपुर, बाथड़ी, बाथू, गोंदपुर जयचंद, हलेड़ा बिलना व भदसाली तथा विकास खंड ऊना के तहत टक्का, देहलां अप्पर, रायुपर सहोड़ा, अरनियाला अप्प्र, मलाहत, अजौली, चड़तगढ़, पनोह, बरनोह, सनोली, फतेहपुर, समूरकलां, डठवाड़ा, बटूही, भड़ोलियां कलां, धमांदरी, नंगल सलांगड़ी, खानपुर, कुठारकलां, लमलैहड़ी, मलूकपुर व छतरपुर में मतदान करवाया जाएगा.

दूसरे चरण में यहां होंगे चुनाव

राघव शर्मा ने बताया कि चुनाव के द्वितीय चरण में 19 जनवरी को विकास खंड अंब की ग्राम पंचायत धर्मशाल महंता खास, बधमाणा, नारी चिंतपूर्णी, डूहल बंगवाला, भगड़ा, अम्ब टिल्ला, सिद्ध चलेहड़, पोलियां पुरोहितां, कटौहड़ खुर्द, घेवट बेहड़, भैरा, त्याई, बेहड़ जस्वां, कलरूही, धुसाड़ा, अंदौरा अप्पर, कटौहड़ कलां व दियाड़ा पंचायते, विकास खंड बंगाणा की सोहारी, थानाकलां, मोमन्यार, बोहरू, प्रोईयां कलां, ढियूंगली, बुधान, मुच्छाली, डोहगी, रायपुर, दोबड़, बैरियां, पिपलू, सुकडि़याल, अरलू खास व करमाली में मतदान करवाया जाएगा.

इन पंचायतों में होंगे 18 जनवरी को चुनाव

विकास खंड गगरेट की बढे़ेड़ा राजपूतां, अभयपुर, मरवाड़ी, जोह, गोंदपुर बनेहड़ा अप्पर, लोहारली, टटेहड़ा, कलोह, घनारी, भद्रकाली, कुनेरन, नंगल जरियालां व भंजाल लोअर, विकास खंड हरोली की नगनोली, लोअर पंजाबर, पंडोगा, घालूवाल, बालीवाल, सैंसोवाल, भदौड़ी, भदसाली हार, पोलियां बीत, छेत्रां, बीटन, ललड़ी, गोंदपुर बुल्ला व कुंगड़त में चुनाव संपन्न होंगे

इस दिन होंगे बसाल अप्पर में चुनाव

विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायत बसाल अप्पर, बहडाला, देहलां लोअर, रामपुर, बसोली, भटोली, नंगड़ां, नारी, डंगोली, मजारा, सुनेहरां, अजनोली, बदोली, बडसाला, मैहतपुर, झलेड़ा, झम्बर, लमलेहड़ा, कुठार खुर्द, कोटला कलां अप्पर व उदयपुर में मतदान होगा.

तीसरे चरण के चुनाव

मतदान के तृतीय व अंतिम चरण में 21 जनवरी को विकास खंड अम्ब की ज्वाल, भटेड़, छपरोह, चौआर, मंधोली, सपौरी, राजपुर जस्वां, नन्दपुर, स्तोथर, धंधड़ी, टकारला, रिपोह मिसरां, मुबारिकपुर, शिवपुर, जबेहड़ व कुठेड़ा खैरला और विकास खंड बंगाणा की टकोली, छपरोह कलां, पलाहटा, बल्ह खालसा, चंगर, धनेत, सिंहाणा, बुढवार, बल्ह, चुल्हड़ी, थहड़ा, चौली व चम्याड़ी में मतदान होंगा.

19 जनवरी को गगरेट में यहां होंगे चुनाव

विकास खंड गगरेट की अम्बोआ, ब्रह्मपुर, गणु मंदवाड़ा, पिरथीपुर, कैलाश नगर, कुठेड़ा जसवालां, ओयल, गगरेट अप्पर, मवा कोहलां, भंजाल अप्पर, गोंदपुर बनेहड़ा लोअर, चलेट, नकड़ोह व अम्लैहड़, विकास खंड हरोली की पंचायतों में भैणी खड्ड, पालकवाह, बढ़ेड़ा, कांगड़, कुठार बीत, रोड़ा, चंदपुर, नंगल खुर्द, हीरा नगर, हीरां, सिंगा, दुलैहड़, भडियारां व बट्टकलां

19 जनवरी को यहां होंगे चुनाव

विकास खंड ऊना की लोअर बसाल, टब्बा, बनगढ़, लालसिंगी, चताड़ा, जखेड़ा, झूडोवाल, रैंसरी, अरनियाला लोअर, जनकौर, बडैहर, कोटला कलां, त्यूड़ी, चलोला, बीनेवाल, कोटला खुर्द, कुरियाला, सासन, अबादा बराना व मदनपुर ग्राम पंचायतों में मतदान सम्पन्न होंगे.

डीसी की यह अपील

उपायुक्त ने प्रत्याशियों व मतदाताओं से अपील की है कि कोरोना महामारी के बीच अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी सुरक्षा नियमों की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.