ऊना: जिले के बहड़ाला में 62 वर्षीय वृद्ध की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई. पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात बहड़ाला निवासी सुभाष चंद ने अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया. जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर परिजन सुभाष को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले आए, जहां पर डॉक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया.
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढे़ें-हमीरपुर खंड में पंचायतों में दर्जनों न्यायिक मामले लंबित, अब प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने में जुटा विभाग