ऊना: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिला ऊना में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है. जिससे सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि जिला के हरोली उपमंडल का रहने वाला युवक कोरोना संक्रमित है.
मिली जानकारी के मुताबिक युवक मुंबई से मोहाली लौटा था. जिसके बाद ऊना आने पर युवक को पालकवाह में क्वारंटाइन किया गया था. जिसके बाद हाल ही में युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. गौर रहे कि इस मामले के बाद जिला ऊना में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 18 हो गई है. जिनमें से 16 लोग स्वस्थ हो गए हैं. वहीं हिमाचल में अब कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 75 हो गई है.
बता दें कि कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए देश भर में लॉकडाउन लागू है. वहीं, कोरोना संक्रमण भारत के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पैर पसार चुका है. 80 हजार से अधिक कुल कोरोना मामलों में 51,401 केस एक्टिव होने की खबर है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कारण एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 के खिलाफ शिक्षा विभाग की पहल, नमस्ते भारत अभियान से जीतेगा इंडिया!