ऊना: शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में फगवाड़ा के नीटू शटरां वाला परिवार संग शीश नवाने पहुंचे. लोकसभा चुनाव के दौरान नीटू शटरां वाला उस समय काफी चर्चा में आए थे, जब उन्होंने फगवाड़ा से लोकसभा चुनाव आजाद उम्मीदवार के रूप में लड़ा था.
चुनावी नतीजों के दिन नीटू शटरां वाला कैमरे के सामने फूट-फूट कर रोए थे. कैमरे के सामने रोते हुए नीटू ने कहा था कि उनके घर में नौ सदस्य हैं, लेकिन उन्हें 5 वोट ही मिले. इसके बाद ही नीटू शटरां वाला सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चित हुए थे.
चिंतपूर्णी माता रानी में नीटू शटरां वाला अपनी गहरी आस्था रखते हैं. अब एक बार फिर नीटू शटरां वाला पंजाब में होने वाले विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे हैं. उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए नीटू शटरां आला बुधवार को माता चिंतपूर्णी का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर पहुंचे थे. उन्होंने मां के दरबार मे मौली बांध कर आगामी पंजाब के उपचुनाव में जीत की मन्नत मांगी.
ये भी पढ़ें: मेरा ऊना, स्वच्छ ऊना अभियान, मुहिम को सफल बनाने के लिए डीसी ने लोगों से की ये अपील