ETV Bharat / state

ऊना में 48.95 करोड़ से जल्द बनेगा दिव्यांगों का राष्ट्रीय करियर सेवा केंद्र: सतपाल सत्ती

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि ऊना में 48.95 करोड़ से दिव्यांगों का राष्ट्रीय करियर सेवा केंद्र जल्द बनाया जाएगा.

उपकरणों का वितरण करते हुए.
author img

By

Published : Feb 4, 2019, 4:36 PM IST

ऊना: जिले में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम व जिला प्रशासन और जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जागरूकता एवं उपकरण वितरण कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि 48.95 करोड़ से दिव्यांगों का राष्ट्रीय करियर सेवा केंद्र जल्द बनाया जाएगा.

una, National Career Service Center, ऊना, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, दिव्यांग, राष्ट्रीय करियर सेवा केंद्र, ईटीवी भारत
उपकरणों का वितरण करते हुए.
undefined

इस दौरान जिला के भर के लगभग 163 दिव्यांगजनों को विभिन्न सहायता उपकरणों का वितरण किया गया जिनमें 14 मोटराइजड़ ट्राइसाइकिल, 1 जॉयस्टिक व्हीलचेयर, 20 ट्राइसाइकिल एडल्ट, 37 व्हीलचेयर एडल्ट, 7 सीपी चेयर, 23 एमएसआईईडी किट, 34 बीटीई, 34 बैटरियां, 12 स्मार्ट कैन, 3 स्मार्ट फोन, 33 वॉकिंग स्टिक, 5 क्रच मिडियम, 13 क्रच लार्ज, 1 रोलेटर एडल्ट, 12 कृत्रिम अंग व 16 कैलीपर शामिल है.

सतपाल सत्ती ने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज का एक अभिन्न अंग हैं और सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम चला रही है. केंद्र की मोदी सरकार ने देश के 6 करोड़ अक्षम व्यक्तियों को दिव्यांग शब्द दिया है और उनके उत्थान, कल्याण व पुनर्वास को प्रतिबद्ध हैं. केंद्र सरकार ने देश भर के 9 करोड़ परिवारों को गत पांच वर्षों के दौरान 12 हजार रुपये प्रति परिवार की दर से शौचालय बनाकर दिए हैं. देश में पांच करोड़ बेघर परिवारों में से 1.26 करोड़ परिवारों को 1.65 लाख रुपये प्रति परिवार की दर से प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाकर दिए हैं.

undefined
उपकरणों का वितरण करते हुए.
una, National Career Service Center, ऊना, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, दिव्यांग, राष्ट्रीय करियर सेवा केंद्र, ईटीवी भारत
उपकरणों का वितरण करते हुए.

undefined
सतपाल सत्ती ने कहा कि उज्ज्वला योजना के साथ-साथ गृहिणी सुविधा योजना के तहत एलपीजी गैस कनेक्शन की सुविधा दी जा रही है और प्रदेश में अब तक लगभग 45 हजार परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं और मई 2019 तक प्रदेश को धुएं रहित चूल्हे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ऊना: जिले में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम व जिला प्रशासन और जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जागरूकता एवं उपकरण वितरण कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि 48.95 करोड़ से दिव्यांगों का राष्ट्रीय करियर सेवा केंद्र जल्द बनाया जाएगा.

una, National Career Service Center, ऊना, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, दिव्यांग, राष्ट्रीय करियर सेवा केंद्र, ईटीवी भारत
उपकरणों का वितरण करते हुए.
undefined

इस दौरान जिला के भर के लगभग 163 दिव्यांगजनों को विभिन्न सहायता उपकरणों का वितरण किया गया जिनमें 14 मोटराइजड़ ट्राइसाइकिल, 1 जॉयस्टिक व्हीलचेयर, 20 ट्राइसाइकिल एडल्ट, 37 व्हीलचेयर एडल्ट, 7 सीपी चेयर, 23 एमएसआईईडी किट, 34 बीटीई, 34 बैटरियां, 12 स्मार्ट कैन, 3 स्मार्ट फोन, 33 वॉकिंग स्टिक, 5 क्रच मिडियम, 13 क्रच लार्ज, 1 रोलेटर एडल्ट, 12 कृत्रिम अंग व 16 कैलीपर शामिल है.

सतपाल सत्ती ने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज का एक अभिन्न अंग हैं और सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम चला रही है. केंद्र की मोदी सरकार ने देश के 6 करोड़ अक्षम व्यक्तियों को दिव्यांग शब्द दिया है और उनके उत्थान, कल्याण व पुनर्वास को प्रतिबद्ध हैं. केंद्र सरकार ने देश भर के 9 करोड़ परिवारों को गत पांच वर्षों के दौरान 12 हजार रुपये प्रति परिवार की दर से शौचालय बनाकर दिए हैं. देश में पांच करोड़ बेघर परिवारों में से 1.26 करोड़ परिवारों को 1.65 लाख रुपये प्रति परिवार की दर से प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाकर दिए हैं.

undefined
उपकरणों का वितरण करते हुए.
una, National Career Service Center, ऊना, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, दिव्यांग, राष्ट्रीय करियर सेवा केंद्र, ईटीवी भारत
उपकरणों का वितरण करते हुए.

undefined
सतपाल सत्ती ने कहा कि उज्ज्वला योजना के साथ-साथ गृहिणी सुविधा योजना के तहत एलपीजी गैस कनेक्शन की सुविधा दी जा रही है और प्रदेश में अब तक लगभग 45 हजार परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं और मई 2019 तक प्रदेश को धुएं रहित चूल्हे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
ऊना
ऊना में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), जिला प्रशासन तथा जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जागरूकता एवं उपकरण वितरण कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने  बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । इस दौरान उन्होंने कहा कि ऊना में 48.95 करोड़ से जल्द बनेगा दिव्यागों का राष्ट्रीय करियर सेवा केंद्र बनेगा ।

 इस दौरान जिला के भर के लगभग 163 दिव्यांगजनों को विभिन्न सहायता उपकरणों का वितरण किया गया जिनमें 14 मोटराइजड़ ट्राइसाइकिल, 1 जॉयस्टिक व्हीलचेयर, 20 ट्राइसाइकिल एडल्ट, 37 व्हीलचेयर एडल्ट, 7 सीपी चेयर, 23 एमएसआईईडी किट, 34 बीटीई, 34 बैटरियां, 12 स्मार्ट कैन, 3 स्मार्ट फोन, 33 वॉकिंग स्टिक, 5 क्रच मिडियम, 13 क्रच लार्ज, 1 रोलेटर एडल्ट, 12 कृत्रिम अंग व 16 कैलीपर शामिल है।

इस अवसर पर सतपाल सत्ती ने कहा कि  दिव्यांगजन हमारे समाज का एक अभिन्न अंग हैं तथा सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण को अनेक योजनाएं व कार्यक्रम चला रही है। केंद्र की मोदी सरकार ने देश के 6 करोड़ अक्षम व्यक्तियों को दिव्यांग शब्द दिया है तथा उनके उत्थान, कल्याण व पुर्नवास को प्रतिबद्ध है।  केंद्र सरकार ने देश भर के 9 करोड़ परिवारों को गत पांच वर्षों के दौरान 12 हजार रूपये प्रति परिवार की दर से शौचालय बनाकर दिए हैं। देश में पांच करोड़ बेघर परिवारों में से 1.26 करोड़ परिवारों को 1.65 लाख रूपये प्रति परिवार की दर से प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाकर दिए हैं। 

उज्ज्वला योजना के साथ-साथ गृहिणी सुविधा योजना के तहत एलपीजी गैस कनेक्शन की सुविधा दी जा रही है तथा प्रदेश में अबतक लगभग 45 हजार परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं तथा मई, 2019 तक प्रदेश को धुंए रहित चूल्हे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

 इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.