ETV Bharat / state

मुकेश अग्निहोत्री का भाजपा पर निशाना, 'तीन चुनावों में हारने वाली पार्टी को ही जनसंपर्क की जरूरत'

ऊना जिले के प्रवास पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पंजावर में सीर नाले के चैनेलाइजेशन का शिलान्यास किया. वहीं, इस मौके पर भी वो बीजेपी पर निशाना साधने से नहीं चुके. उन्होंने भाजपा के जनसंपर्क से जनसमर्थन अभियान पर कहा कि करारी हार झेलने वाली पार्टी को ही इस तरह के अभियान शोभा देते हैं.

Etv Bharat
मुकेश अग्निहोत्री का भाजपा पर निशाना
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 9:08 AM IST

Updated : Jun 15, 2023, 9:19 AM IST

मुकेश अग्निहोत्री का भाजपा पर निशाना

ऊना: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ऊना जिले के प्रवास पर पंजावर में सीर नाले के चैनेलाइजेशन का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने भाजपा के जनसंपर्क अभियान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा प्रदेश के विभिन्न चुनावों में हार का मुंह देखने वाली पार्टी को ही जनसंपर्क अभियान चलाने की जरूरत है.

भाजपा के जनसंपर्क से जनसमर्थन अभियान पर चुटकी लेते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा करारी हार झेलने वाली पार्टी को ही इस तरह के अभियान शोभा देते हैं और भाजपा को यही करना चाहिए, लेकिन कांग्रेस 3 चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस 2024 में होने वाले चौथे चुनाव में भी जीत दर्ज करने वाली है.

मुकेश अग्निहोत्री ऊना जिला प्रवास के दौरान हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव पंजावर पहुंचे. जहां उन्होंने सीर नाले के चैनेलाइजेशन का शिलान्यास किया. पंजावर में करीब 5 किलोमीटर लंबे सीर नाले के चैनेलाइजेशन पर 7 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत आएगी.

पंजावर में स्थानीय लोगों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा हरोली विधानसभा क्षेत्र एक मॉडल विधानसभा क्षेत्र है और अब यहां ढूंढ-ढूंढ कर काम किए जा रहे है. ताकि विधानसभा को विकास की राह पर निरंतर आगे बढ़ाया जा सके.

बता दें कि मुकेश अग्निहोत्री बुधवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली के पंजावर में करीब 5 किलोमीटर लंबे सीर नाले के चैनेलाइजेशन का शिलान्यास किया. इस दौरान अग्निहोत्री ने कहा उनका विधानसभा क्षेत्र एक विकसित विधानसभा क्षेत्र है. हालांकि, अब यहां पर कुछ एक छोटे-मोटे काम हैं, जो किन्ही कारणों से नजर में नहीं आए. उन्हें ढूंढ-ढूंढ कर पूरा किया जा रहा है. ताकि स्थानीय लोगों को पूरी तरह से सुविधा मुहैया कराई जा सके.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य का बेहतर आधारभूत ढांचा तैयार किया गया है. पिछले पांच सालों में हरोली क्षेत्र के विकास कार्यों को ग्रहण लग गया था, लेकिन अब कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद एक बार फिर हरोली क्षेत्र में विकास का पहिया तेजी से चलने लगा है.

वहीं, सुक्खू सरकार के 6 माह के कार्यकाल पर भाजपा द्वारा उठाए गए सवाल पर उन्होंने पलटवार किया. उप मुख्यमंत्री ने कहा भारतीय जनता पार्टी हाल ही में लगातार तीन चुनावों में हार झेल चुकी है, ऐसे में भाजपा नेताओं की इस प्रकार की टिप्पणियां स्वाभाविक है. प्रदेश सरकार पूरे दमखम के साथ विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: BBMB मुद्दे पर मुकेश अग्निहोत्री की दो टूक, 'हिमाचल के हक के लिए लड़ाई भी लड़ने को तैयार', वाटर सेस पर केंद्र को कोसा!

मुकेश अग्निहोत्री का भाजपा पर निशाना

ऊना: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ऊना जिले के प्रवास पर पंजावर में सीर नाले के चैनेलाइजेशन का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने भाजपा के जनसंपर्क अभियान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा प्रदेश के विभिन्न चुनावों में हार का मुंह देखने वाली पार्टी को ही जनसंपर्क अभियान चलाने की जरूरत है.

भाजपा के जनसंपर्क से जनसमर्थन अभियान पर चुटकी लेते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा करारी हार झेलने वाली पार्टी को ही इस तरह के अभियान शोभा देते हैं और भाजपा को यही करना चाहिए, लेकिन कांग्रेस 3 चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस 2024 में होने वाले चौथे चुनाव में भी जीत दर्ज करने वाली है.

मुकेश अग्निहोत्री ऊना जिला प्रवास के दौरान हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव पंजावर पहुंचे. जहां उन्होंने सीर नाले के चैनेलाइजेशन का शिलान्यास किया. पंजावर में करीब 5 किलोमीटर लंबे सीर नाले के चैनेलाइजेशन पर 7 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत आएगी.

पंजावर में स्थानीय लोगों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा हरोली विधानसभा क्षेत्र एक मॉडल विधानसभा क्षेत्र है और अब यहां ढूंढ-ढूंढ कर काम किए जा रहे है. ताकि विधानसभा को विकास की राह पर निरंतर आगे बढ़ाया जा सके.

बता दें कि मुकेश अग्निहोत्री बुधवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली के पंजावर में करीब 5 किलोमीटर लंबे सीर नाले के चैनेलाइजेशन का शिलान्यास किया. इस दौरान अग्निहोत्री ने कहा उनका विधानसभा क्षेत्र एक विकसित विधानसभा क्षेत्र है. हालांकि, अब यहां पर कुछ एक छोटे-मोटे काम हैं, जो किन्ही कारणों से नजर में नहीं आए. उन्हें ढूंढ-ढूंढ कर पूरा किया जा रहा है. ताकि स्थानीय लोगों को पूरी तरह से सुविधा मुहैया कराई जा सके.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य का बेहतर आधारभूत ढांचा तैयार किया गया है. पिछले पांच सालों में हरोली क्षेत्र के विकास कार्यों को ग्रहण लग गया था, लेकिन अब कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद एक बार फिर हरोली क्षेत्र में विकास का पहिया तेजी से चलने लगा है.

वहीं, सुक्खू सरकार के 6 माह के कार्यकाल पर भाजपा द्वारा उठाए गए सवाल पर उन्होंने पलटवार किया. उप मुख्यमंत्री ने कहा भारतीय जनता पार्टी हाल ही में लगातार तीन चुनावों में हार झेल चुकी है, ऐसे में भाजपा नेताओं की इस प्रकार की टिप्पणियां स्वाभाविक है. प्रदेश सरकार पूरे दमखम के साथ विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: BBMB मुद्दे पर मुकेश अग्निहोत्री की दो टूक, 'हिमाचल के हक के लिए लड़ाई भी लड़ने को तैयार', वाटर सेस पर केंद्र को कोसा!

Last Updated : Jun 15, 2023, 9:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.