ऊना: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जयराम को भूलना नहीं चाहिए कि वो राजनीतिक दुर्घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं.
मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सिराज विधानसभा क्षेत्र में ही विकास करवाया होगा, लेकिन बाकि 67 विधानसभा क्षेत्रों की अनदेखी की है. अग्निहोत्री ने कहा कि 'मैं मानता हूं मुझे वीरभद्र सिंह ने विधायक दल का नेता बनाया है और इसके लिए मैं उनका धन्यावाद करता हूं, लेकिन जयराम ठाकुर ने राजस्थान से सीएम की कुर्सी हथियाने के लिए मैकेनिक मंगवाए थे'
नेता प्रतिपक्ष ने जयराम पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के नेता कहते हैं कि जयराम सीएम तो बन गए, लेकिन अभी तक नेता नहीं बन पाए. अग्निहोत्री ने सीएम पर हरोली की जनता को धमकाने और अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हरोली का विकास देखकर सीएम को पीड़ा हो रही है क्योंकि वो हमेशा से हरोली के लोगों से भेदभाव करते रहे हैं और हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं है.