ETV Bharat / state

ऊना के चिंतपूर्णी में बनेगा मॉडर्न म्यूजियम, माईदास सदन में 1 हजार वर्ग मीटर जमीन चिह्नित - ऊना के चिंतपूर्णी मंदिर

उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में प्रदेश का पहला प्रदेश का पहला मॉडर्न म्यूजियम बनने (Modern museum in Chintpurni Temple Una) जा रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा 11.20 करोड़ रुपये की इस परियोजना को स्वीकृति प्रदान करने के बाद म्यूजियम के निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने कदमताल तेज कर दी है. बाबा माईदास सदन में बनने वाले इस म्यूजियम में धार्मिक और प्रदेश की संस्कृति को दर्शाया जाएगा.

ऊना के चिंतपूर्णी में बनेगा मॉडर्न म्यूजियम
ऊना के चिंतपूर्णी में बनेगा मॉडर्न म्यूजियम
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 4:42 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को प्रमोट करने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास तेज हो गए हैं. ऊना जिले के चिंतपूर्णी में मॉडर्न म्यूजियम बनाया (Modern museum in Chintpurni Temple Una) जाएगा. यह प्रदेश का पहला म्यूजियम होगा, जो नई टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा. इसे बाबा माई दास सदन में बनाया जाएगा. म्यूजियम 1 हजार वर्ग मीटर में बनेगा, जिसका 2023 में निर्माण कार्य शुरू होगा. इस म्यूजियम को 2024 से पहले ऑपरेशनल करने का टारगेट है. इसमें ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा, जिससे देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को अध्यात्म का नया अनुभव मिलेगा.

देवी से जुड़ी 3 कथाएं दिखाई जाएंगी: इस म्यूजियम में माता चिंतपूर्णी के स्थान से जुड़ी तीन कथाओं को प्रमुखता से दर्शाया जाएगा. सबसे पहले म्यूजियम में माता सती की कहानी दर्शाई जाएगी. फिर बाबा माईदास की कहानी को स्थान दिया जाएगा. इसमें माता चिंतपूर्णी के छपरोह में प्रकट होने का उल्लेख होगा. अंतिम कहानी माता के छिन्नमस्ता स्वरूप की होगी. बता दें कि यह प्रदेश सरकार का धार्मिक टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए पहला बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसे मंजूरी भी मिल चुकी है. इस म्यूजियम की 21 दिसंबर को डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री के पहले ऊना दौरे के दौरान प्रेजेंटेशन दी गई थी. इसके बाद सरकार ने इस प्रोजेक्ट को अप्रूव कर दिया है.

महादेव मंदिरों के मॉडल बनेंगे: इस म्यूजियम में चिंतपूर्णी मंदिर (Chintpurni Temple of Una) के साथ-साथ उसके चारों और स्थित महादेव मंदिरों के मॉडल भी बनाए जाएंगे. म्यूजियम के एक भाग में हिमाचल प्रदेश के त्योहार, परिधान और संस्कृति को दिखाया जाएगा. इस म्यूजियम में एक 3D थियेटर होगा, जिसमें धार्मिक और पर्यटन आधारित चलचित्रों को 3D फॉर्मेट में देखा जा सकेगा. इस म्यूजियम में एक सोवेनियर शॉप भी होगी.

नए साल में आरंभ होगा निर्माण: डीसी ऊना राघव शर्मा (DC Una Raghav Sharma) ने कहा कि नए साल में म्यूजियम का निर्माण शुरू किया जाएगा. इसके लिए जगह चिह्नित कर ली गई है. 2024 के पहले क्वार्टर में म्यूजियम को ऑपरेशनल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: केंद्र ने हिमाचल की तीन औद्योगिक परियोजनाओं के लिए 42 करोड़ किए मंजूर: CM सुक्खू

ऊना: हिमाचल प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को प्रमोट करने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास तेज हो गए हैं. ऊना जिले के चिंतपूर्णी में मॉडर्न म्यूजियम बनाया (Modern museum in Chintpurni Temple Una) जाएगा. यह प्रदेश का पहला म्यूजियम होगा, जो नई टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा. इसे बाबा माई दास सदन में बनाया जाएगा. म्यूजियम 1 हजार वर्ग मीटर में बनेगा, जिसका 2023 में निर्माण कार्य शुरू होगा. इस म्यूजियम को 2024 से पहले ऑपरेशनल करने का टारगेट है. इसमें ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा, जिससे देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को अध्यात्म का नया अनुभव मिलेगा.

देवी से जुड़ी 3 कथाएं दिखाई जाएंगी: इस म्यूजियम में माता चिंतपूर्णी के स्थान से जुड़ी तीन कथाओं को प्रमुखता से दर्शाया जाएगा. सबसे पहले म्यूजियम में माता सती की कहानी दर्शाई जाएगी. फिर बाबा माईदास की कहानी को स्थान दिया जाएगा. इसमें माता चिंतपूर्णी के छपरोह में प्रकट होने का उल्लेख होगा. अंतिम कहानी माता के छिन्नमस्ता स्वरूप की होगी. बता दें कि यह प्रदेश सरकार का धार्मिक टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए पहला बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसे मंजूरी भी मिल चुकी है. इस म्यूजियम की 21 दिसंबर को डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री के पहले ऊना दौरे के दौरान प्रेजेंटेशन दी गई थी. इसके बाद सरकार ने इस प्रोजेक्ट को अप्रूव कर दिया है.

महादेव मंदिरों के मॉडल बनेंगे: इस म्यूजियम में चिंतपूर्णी मंदिर (Chintpurni Temple of Una) के साथ-साथ उसके चारों और स्थित महादेव मंदिरों के मॉडल भी बनाए जाएंगे. म्यूजियम के एक भाग में हिमाचल प्रदेश के त्योहार, परिधान और संस्कृति को दिखाया जाएगा. इस म्यूजियम में एक 3D थियेटर होगा, जिसमें धार्मिक और पर्यटन आधारित चलचित्रों को 3D फॉर्मेट में देखा जा सकेगा. इस म्यूजियम में एक सोवेनियर शॉप भी होगी.

नए साल में आरंभ होगा निर्माण: डीसी ऊना राघव शर्मा (DC Una Raghav Sharma) ने कहा कि नए साल में म्यूजियम का निर्माण शुरू किया जाएगा. इसके लिए जगह चिह्नित कर ली गई है. 2024 के पहले क्वार्टर में म्यूजियम को ऑपरेशनल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: केंद्र ने हिमाचल की तीन औद्योगिक परियोजनाओं के लिए 42 करोड़ किए मंजूर: CM सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.