ऊना: कुटलैहड़ विधानसभा में चाय-कॉफी के उत्पादन को लेकर अधिकारियों को संभावनाएं तलाशने के निर्देश कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दिए. जानकारी के मुताबिक जल्द विभाग किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए पौधों और उनकी देखभाल के संबंध में जानकारी देगा. सबसे पहले विभाग के माध्यम से यहां पर प्रदर्शनी प्लॉट लगाया जाएगा, उसके बाद किसानों को इसकी खेती की जानकारी दी जाएगी.
आर्थिक स्थिति मजबूत करने की कोशिश
किसानों को आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीण विकास, पंचायती राज और कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कृषि विभाग तथा टी-बोर्ड के अधिकारियों को बाकायदा योजना तैयार करने के निर्देश दिए. वीरेंद्र कंवर ने बताया कुटलैहड़ में किसानों के पास चाय और कॉफी उत्पादन के लिए काफी भूमि उपलब्ध है. यहां सिंचाई के लिए पानी की भी उपलब्धता है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों को चाय-कॉफी के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने को कृषि विभाग, टी-बोर्ड के साथ मिलकर कार्यशाला का आयोजन करेगा. जल्द ही कार्यशाला का आयोजित की जाएगी, जिसमें वह स्वयं शामिल होंगे.
कार्यशाला में शामिल होंगे कंवर
कृषि मंत्री ने कहा कि जिला में चाय-कॉफी के उत्पादन के लिए अनुकूल वातावरण है. जिले के धर्मशाला महंता में कॉफी का उत्पादन पहले से किया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. ऐसे में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में भी चाय-कॉफी की खेती की जा सकती है. क्षेत्र के किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग इनके पौधों और उनकी देखभाल के संबंध में जानकारी प्रदान करेगा. कृषि मंत्री ने आज आंगनवाडी महिलाओं को कंबल देकर समानित भी किया.
मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
ऊना ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुक्रवार को थानाकलां में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. उन्होंने 12 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मान प्रदान किया और कहा कि उप मंडल में कार्यरत 208 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान इसी प्रकार किया जाएगा.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कोविड संकट के दौरान जिला की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने बेहतरीन कार्य किया और एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके अतिरिक्त मास्क व राशन वितरण में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सराहनीय योगदान दिया.
वीरेंद्र कंवर ने किया महिला शक्ति केंद्र मुहिम का शुभारंभ
मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुक्रवार को बंगाणा उपमंडल में महिला शक्ति केंद्र मुहिम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि मुहिम के दौरान महिला शक्ति केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों और स्वयं सहायता समूहों के गठन से संबंधित लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महिलाओं के संबंध में विभिन्न गतिविधियां महिला शक्ति केंद्रों के माध्यम से संचालित की जाएंगी.
इससे पहले सीडीपीओ कार्यालय धुंदला ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपए की धनराशि ग्रामीण विकास मंत्री के माध्यम से भेजी. कृषि मंत्री ने इस सहयोग के लिए सीडीपीओ ऑफिस के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और सुपरवाइजर का धन्यवाद किया. इस अवसर पर सीडीपीओ धुंदला हरीश मिश्रा, बीडीओ यशपाल सिंह, महामंत्री भाजपा प्रीतम डढवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें : शिमला के फिंगास इलाके में घर पर गिरा पेड़, टला बड़ा हादसा