ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमितों से मिले मंत्री वीरेंद्र कंवर, मरीजों से ली फीडबैक

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मंगलवार को कोविड सेंटर हरोली के वार्ड में जाकर कोरोना संक्रमितों से सुविधाओं की फीडबैक ली. पीपीई किट पहनकर वीरेंद्र कंवर लगभग 20 मिनट तक वार्ड में मौजूद रहे और कोरोना मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में स्वयं जानकारी हासिल की.

Virendra Kanwar met with corona Patients
Virendra Kanwar met with corona Patients
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 7:33 PM IST

ऊना: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मंगलवार को कोविड सेंटर हरोली के वार्ड में जाकर कोरोना संक्रमितों से सुविधाओं की फीडबैक ली. पीपीई किट पहनकर वीरेंद्र कंवर लगभग 20 मिनट तक वार्ड में मौजूद रहे और कोरोना मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में स्वयं जानकारी हासिल की.

इस दौरान उन्होंने कोविड केंद्र के भीतर स्वास्थ्य सेवाओं, खाने-पीने की व्यवस्था, शौचालयों की साफ-सफाई आदि के संदर्भ में बात की. वीरेंद्र कंवर ने बताया कि बातचीत के दौरान सभी मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं पर संतुष्टि जताई.

उन्होंने बेहतर सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन ऊना को बधाई देते हुए फ्रंटलाइन वर्कर्स की सेवाओं की सराहना की. इस अवसर पर मंत्री वीरेंद्र कंवर ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को मरीजों की बेहतर देखभाल व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए.

विपक्ष पर साधा निशाना

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि महामारी के दौर में विपक्ष अपनी बयानबाजी से सिर्फ लोगों को हतोत्साहित करने का प्रयास कर रहा है. मीडिया में बयान देने के अलावा विपक्षी नेताओं का इस कोरोना काल में और कोई योगदान नहीं है. विपक्ष के नेता आधारहीन बयानबाजी कर रहे हैं तथा उनके आरोप तथ्यों से परे हैं.

आज स्वयं उन्होंने कोरोना मरीजों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया है और जिला ऊना में संक्रमितों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा रही हैं.

ऊना: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मंगलवार को कोविड सेंटर हरोली के वार्ड में जाकर कोरोना संक्रमितों से सुविधाओं की फीडबैक ली. पीपीई किट पहनकर वीरेंद्र कंवर लगभग 20 मिनट तक वार्ड में मौजूद रहे और कोरोना मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में स्वयं जानकारी हासिल की.

इस दौरान उन्होंने कोविड केंद्र के भीतर स्वास्थ्य सेवाओं, खाने-पीने की व्यवस्था, शौचालयों की साफ-सफाई आदि के संदर्भ में बात की. वीरेंद्र कंवर ने बताया कि बातचीत के दौरान सभी मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं पर संतुष्टि जताई.

उन्होंने बेहतर सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन ऊना को बधाई देते हुए फ्रंटलाइन वर्कर्स की सेवाओं की सराहना की. इस अवसर पर मंत्री वीरेंद्र कंवर ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को मरीजों की बेहतर देखभाल व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए.

विपक्ष पर साधा निशाना

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि महामारी के दौर में विपक्ष अपनी बयानबाजी से सिर्फ लोगों को हतोत्साहित करने का प्रयास कर रहा है. मीडिया में बयान देने के अलावा विपक्षी नेताओं का इस कोरोना काल में और कोई योगदान नहीं है. विपक्ष के नेता आधारहीन बयानबाजी कर रहे हैं तथा उनके आरोप तथ्यों से परे हैं.

आज स्वयं उन्होंने कोरोना मरीजों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया है और जिला ऊना में संक्रमितों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.