ऊना: ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ग्राम पंचायत झलेड़ा में 40 लाख रुपए की लागत से बनने वाले लोक भवन का शिलान्यास किया. साथ ही यहां छह लाख रुपए की लागत से निर्मित ओपन एयर जिम का शुभारंभ किया. मंत्री ने ओपन एयर जिम में कुछ देर कसरत भी की और विकास कार्यों का निरीक्षण किया.
इससे पहले ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 15 लाख रुपए से निर्मित रैनसरी पंचायत घर के नए भवन का शुभारंभ किया. मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत रैनसरी की एक पुरानी मांग पूरी हो गई है. एक शानदार पंचायत घर बनकर तैयार है, लेकिन अभी यहां और काम होना बाकी है. उन्होंने पंचायत घर के विस्तार के लिए 10 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की.
वीरेंद्र कंवर ने 15 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत कोटला खुर्द में बनने वाले पंचायत घर का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि 10 लाख रुपए भारत निर्माण सेवा केंद्र के लिए और पांच लाख रुपए कॉमन सर्विस सेंटर के लिए स्वीकृत किए गए हैं. इस दौरान मंत्री वीरेंद्र कंवर ने क्षेत्र में चल रहे अन्य विकास कार्यों का भी जायजा लिया वह क्षेत्र वासियों की समस्याओं को भी सुना.
पढ़ें: माल रोड पर लोग अब स्ट्रीट फूड का नहीं ले पाएंगे मजा, जिला प्रशासन ने जारी की अधिसूचना
पढ़ें: मनाली में सीजन का दूसरा हिमपात, जलोड़ी दर्रा यातायात के लिए बंद