ऊना: जिला खेल परिषद की बैठक डीसी ऊना की अध्यक्षता में इंदिरा खेल परिसर में हुई. बैठक में डीसी संदीप कुमार ने कहा कि इंदिरा खेल परिसर की मरम्मत पर 1.57 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके अंतर्गत इनडोर स्टेडियम की छत्त का सुधार किया जाएगा.
डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा ग्राउंड के चारों ओर बाड़बंदी की जाएगी और इंटर लॉक टाइल्स लगाई जाएंगी. मरम्मत का काम हिमुडा से करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोमवार से मरम्मत का काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि खिलाड़ियों को जल्द सुविधाएं दी जा सकें.
डीसी ने कहा कि इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए अलग से चेंजिंग रूम बनाने पर भी बैठक में चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि सभी खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है और खिलाड़ियों के लिए आधारभूत ढांचा सुधारने का प्रयास किया जा रहा है. सभी खेल संघों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऊना पूरे हिमाचल प्रदेश में खेलों के क्षेत्र में अग्रणी जिला है. इसका श्रेय यहां के प्रतिभावान खिलाड़ियों, उनके साथ मेहनत करने वाले कोच और दूसरे स्टाफ को जाता है.
डीसी संदीप कुमार ने कहा कि हमें जिला के खिलाड़ियों का स्तर अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रयास करने होंगे, ताकि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन कर सकें. उन्होंने कहा कि इस दिशा में सभी को मिलकर काम करना होगा, तभी सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें: 2021 में होने वाली जनगणना को लेकर ऊना में समीक्षा बैठक, मोबाइल का लिया जाएगा सहारा