ऊना: जिला पुलिस ने एक युवक से ड्रग्स की खेप पकड़ी है. पकड़ा गया युवक खुद भी ड्रग्स का इस्तेमाल करता था. पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया युवक भी नशे का आदी है. वो खुद भी ड्रग्स को इस्तेमाल करता था और दोस्तो में भी बांटता था. वहीं, अब पुलिस ने युवक को पकड़ लिया है. युवक के पास से करीब 1.61 ग्राम ड्रग्स पकड़ी गई है.
मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. साथ ही पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवक कहां से ड्रग्स की खेप लाया था और इसे किस तक पहुंचाना जाना था. थाना इंचार्ज ऊना गौरव भारद्वाज ने जिला के युवाओं से नशे से दूर रहने का अनुरोध किया.
उन्होंने कहा कि युवाओं के नशे के मामले में संलिप्त पाए जाने पर किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि चिट्टा, चरस और अफीम का इस्तेमाल करने वाले युवा सुधर जाएं. ऐसा न करने पर इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.
बता दें कि ऊना में नशे के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. युवा पीढ़ी लगातार इसकी चपेट में आ रही है. प्रदेश में आए दिन नशे से जुड़े कई मामले सामने आते हैं, जिसमें चिट्टा, चरस और भांग की खेती के मामले शामिल हैं. ऐसे में पुलिस लगातार इन मामलों पर कार्रवाई करती नजर आती है.
ये भी पढ़ें: बरसात के लिए भरवाईं आपदा प्रबंधन टीम ने बनाई रणनीति, लोगों को करेगी जागरूक