ऊना: जिले में बीते 24 घंटे में हुई बारिश ने खूब कहर ढाया है. मूसलधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. बारिश से बस सेवा पर भी बुरा असर पड़ा है. वहीं, ऊना रेलवे स्टेशन से जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, जिले में दो विभागों में ही 8 करोड़ रुपये के नुकसान का आंकलन किया गया है. बारिश से एचआरटीसी एक दर्जन से ज्यादा रूट्स प्रभावित हुए हैं. बारिश से प्रशासनिक स्तर पर एक बार फिर नुकसान से विभागों की कमर टूटी है. बंगाणा समेत जिला के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क डंगे टूटे है. मैदानी क्षेत्रों में ऊना और संतोषगढ़ की रिहायशी मकानों में बड़ी मात्रा में जलभराव हुआ है.
जिला लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी नुकसान के आंकड़े में शनिवार और रविवार सुबह तक लगातार हुई बारिश से ढाई करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. विभाग द्वारा 24 मार्गों पर राहत कार्य कर यातायात सुचारू करवाया गया है . वहीं, तीन मार्गों पर अभी राहत कार्य को युद्धस्तर पर किया जा रहा है.
ये भी पढे़ं-करसोग में बारिश का कहर, देखते ही देखते ध्वस्त हो गया सतलुज नदी पर बना पुल
वहीं, विद्युत विभाग ऊना डिविजन के तहत ही लगभग सात लाख रुपये का आंकलन किया जा रहा है. आईपीएच की बारिश से 79 वाटर स्पलाई, 72 कृषि स्कीम और एक सीवरेज स्कीम प्रभावित हुई है. तीनों के प्रभावित होने से जिला में आईपीएच को 5.51 करोड़ का नुकसान हुआ है.
मौसम विभाग की मानें तो अब तक ऊना में 24 घंटों के अंदर लगातार हुई है. मौसम विभाग समन्वयक विनोद कुमार की मानें तो अभी और बारिश होने के आसार हैं. फिलहाल, ऊना में रविवार सुबह आठ बजे तक 179.2 तो उसके बाद शाम 4.30 बजे तक 5 एमएम बारिश दर्ज की गई है. ऊना का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें-19 अगस्त को मंडी में खुले रहेंगे शिक्षण संस्थान, DC ने लोगों से की ये अपील