ऊना: हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है. यहां सैकड़ों की संख्या में छोटे बड़े मंदिर मौजूद हैं. ये मंदिर लोगों की आस्था के प्रतीक हैं. ऐसा ही एक मंदिर जिले ऊना की कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के चमुखा में मौजूद है, जो सरकार की नजर-ए-इनायत का इंतजार कर रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार से इस मंदिर के जीर्णोद्धार की गुहार लगाई है.
मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान किया है. मंदिर में मौजूद शिवलिंग के चार मुख हैं. इस मंदिर के प्रांगण में एक गुफा भी है. इसका इस्तेमाल लोग पहले रहने के लिये किया करते थे.
बता दें कि इस मंदिर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शीश नवाने आते हैं. यह मंदिर सोलहसिंगी धार पर स्थित है. यहां से ऊना जिले में मौजूद गोविंद सागर झील का सुंदर नजारा देखने को मिलता है. स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि अगर सरकार इस मंदिर का जीर्णोद्धार करे तो यह मंदिर लोगों की आस्था के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित हो सकता है. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा.