चिंतपूर्णी: जिला ऊना के विकास खंड अम्ब की छपरोह ग्राम पंचायत में जिला कानूनी सेवाएं प्राधिकरण की ओर से एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में लोगों को लोक अदालतों के माध्यम से समाधान पाने के बारे में जानकारी दी गई.
शिविर में बताया गया कि महिलाओं, अनुसूचित जाति और गरीबों( 3 लाख से कम आय) को अदालत में कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए वकील की मुफ्त सहायता दी जाएगी. इसमें निर्धारित कमेटी के द्वारा निर्धारित फीस सरकार देगी. इसके तहत 13 वकीलों को मध्यस्थ करके मसला हल करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है.
इस दौरान स्थानीय लोगों में इस बारे में जागरूकता पैदा करने का आह्वान किया गया. साथ ही बताया गया कि कोई भी समस्या होने पर ऊना में शिकायत पत्र दें, जिसमे दोनों पक्षों को इकठ्ठा करवाकर समझौता करने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही फैसला एक से 6 महीने में करवाने की कोशिश की जाएगी. इसके अलावा समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी विकास खंड अम्ब सुरिंदर जेतली ने मनरेगा, आवास, बीपीएल और स्वच्छ भारत योजना के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: चिंतपूर्णी में अज्ञात लोगों ने दुकानों के शटर तोड़ उड़ाई नकदी, सीसीटीवी में कैद वीडियो