ऊना: उपमंडल गगरेट नंगल जरियाला में हिमाचल-पंजाब सीमा पर सोमवार को चिट्टे सहित पकड़े गए आरोपी अरविंद राणा के घर से पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है. साथ ही नकदी और आभूषण भी बरामद किए गए हैं. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने आरोपी अरविंद राणा के कुठेड़ा खैरला स्थित घर से 4 किलो 845 ग्राम चरस, 1 लाख 70 हजार 495 रुपये नकद, 86 ग्राम सोना और 105 ग्राम चांदी बरामद किया है.
नशे की खेप बरामद
पुलिस ने सोमवार को नंगल जरियाला में दो युवकों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से पुलिस ने 5.64 ग्राम चिट्टा बरामद किया था. आरोपी की निशानदेही पर घर से नशे की बड़ी खेप पकड़ी गई. आरोपी कंफेक्शनरी की दुकान चलाता है. दूसरा आरोपी अजय कुमार अंब में एक वकील के पास मुंशी का काम करता है. आरोपी के पास से नशे की इतनी बड़ी खेप से इस बात की पुष्टि हो रही है कि यह अपने क्षेत्र में नशे का बड़ा रैकेट चलाता है. आसपास के क्षेत्रों में भी नशे की सप्लाई का कार्य कर रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस इन आरोपियों के बैंक खातों को भी खंगाल रही है. आरोपी चरस की यह खेप कहां से लेकर आए, यह पता करने की लगातार कोशिश की जा रही है. पुलिस इस मामले में सभी कड़ियों की जांच करने में जुटी है. इस मामले में अभी कुछ लोग और भी पकड़े जा सकते हैं.
डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से 4 किलो 845 ग्राम चरस, 1 लाख 70 हजार 495 रुपये नकद, 86 ग्राम सोना और 105 ग्राम चांदी बरामद किया है. मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: मिशन 2022: शिमला में BJP कोर ग्रुप की बैठक, पार्टी के सीनियर नेता रहेंगे मौजूद