ऊनाः रविवार रात डीएसपी हरोली कुलविंद्र सिंह ने गत रात्रि हरोली पुलिस थाना के तहत ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों का औचक निरीक्षण किया. जिसमें ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान नशे में धुत्त हालत में पाया गया.
डीएसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होमगार्ड जवान को सेवाएं समाप्त कर वापस होमगार्ड हेडक्वार्टर भेजने के निर्देश जारी किए हैं. होमगार्ड जवान अश्वनी कुमार की जब जांच की गई तो उसमें एल्कोहल की मात्रा 249 एमजी पाई गई. डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने पेट्रोलिंग कर रहे अन्य पुलिस कर्मियों व होमगार्ड जवानों की भी जांच की.
गौर हो कि इससे पहले एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने भी टाहलीवाल पुलिस चौकी में औचक निरीक्षण किया था, जिसमें दो पुलिस कर्मी और एक होमगार्ड जवान नशे में धुत पाया गया था. एसपी दिवाकर शर्मा ने भी दोनों पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर करने के निर्देश जारी किए. जबकि होमगार्ड की सेवाएं समाप्त कर दी गई थी. एसपी दिवाकर व डीएसपी कुलविंद्र सिंह की इस तरह की कारवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि डीएसपी हरोली के औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर होमगार्ड नशे में धुत पाया गया जिसे वापिस होमगार्ड हेडक्वार्टर भेजा गया है.