ऊना: जिला ऊना की नगर परिषद मैहतपुर बसदेहडा के निजी अस्पताल के संचालक डॉ. नदीम अखतर द्वारा फेसबुक पर भगवान शिव के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में पांच दिन बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी न होने पर हिंदू एकता मंच सहित अन्य विभिन्न धार्मिक भड़क गए हैं. हिंदू एकता मंच व अन्य संगठनों ने वीरवार को ऊना मुख्यालय पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया. ऊना आईएसबीटी से शुरू हुआ रोष प्रदर्शन मिनी सचिवालय तक गया. इस दौरान हिंदू संगठनों द्वारा एसपी को ज्ञापन सौंपकर चिकित्सक की जल्द गिरफ्तारी की मांग दोहराई गई.
हिंदू संगठनों ने फूंका डॉक्टर का पुतला: इससे पहले धार्मिक संगठनों ने रोटरी चौक के समीप और एसपी कार्यालय परिसर में श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया. वहीं, इसके बाद मिनी सचिवालय चौक पर डॉ. नदीम अखतर का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया. हिन्दू संगठनों के इस रोष प्रदर्शन के चलते पुलिस द्वारा पहले ही जिला मुख्यालय पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी. हिंदू एकता मंच सहित अन्य विभिन्न धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन पर भगवान शिव के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले डॉ. नदीम अखतर की पांच दिन बीत जाने के बाबजूद अभी तक गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई.
'शिव मंदिर में माफी मांगे डॉक्टर': वहीं, हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों ने अब डॉक्टर से सार्वजनिक तौर पर किसी भी शिव मंदिर में माफी मांगने की मांग उठाई गई है. दो दिन पहले भी विभिन्न संगठनों द्वारा मैहतपुर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए डॉक्टर के अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए भगवा झंडे लगा दिए गए थे. वहीं, हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर अब भी डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं होती है तो प्रदेश व्यापी आंदोलन छेड़ने से भी पीछे नहीं हटा जाएगा.
'मामले की जांच ASP ऊना को सौंपी': वहीं, एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि डॉक्टर द्वारा भगवान शिव पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत मैहतपुर थाना में FIR दर्ज की गई है. जिसकी जांच मैहतपुर थाना के एसएचओ द्वारा की जा रही है. एसपी ऊना ने कहा कि अब इस मामले की जांच एएसपी ऊना को सौंप दी गई है और जल्द ही मामले में जांच पूरी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं: ऊना में भगवान शिव पर अभद्र टिप्पणी मामले में आरोपी डॉक्टर ने मांगी माफी
ये भी पढ़ें: ऊना में भगवान शिव के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस को दिया सोमवार तक का अल्टीमेटम