ETV Bharat / state

UAE में फंसे हिमाचल के 2 युवक, फरियादी मां ने सांसद अनुराग से लगाई बेटों की मदद की गुहार - बेटों की वतन वापसी की गुहार

सऊदी अरब में नौकरी के लिए गए जिला ऊना के दो युवक वहां की एक कंपनी के उत्पीड़न का शिकार हुए हैं. पीड़ित युवकों के परिजनों ने सांसद अनुराग ठाकुर के माध्यम से भारत सरकार से बेटों की वतन वापसी की मांग की.

UAE में फंसे हिमाचल के 2 युवक
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 6:05 PM IST

ऊना: सऊदी अरब में नौकरी के लिए गए ऊना के गांव लोअर अरनियाला व अजनोली के दो युवक वहां की एक कंपनी के उत्पीड़न का शिकार होकर फंस गए हैं. इन पीड़ित युवकों के परिजनों ने सांसद अनुराग ठाकुर के माध्यम से भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

ASHWANI'S MOTHER
UAE में फंसे हिमाचल के 2 युवक
ये दोनों युवक अश्वनी और अजय रिश्तेदारी में ममेरे भाई हैं. परिजनों का आरोप है कि सऊदी अरब में इनके बेटों के पर जुल्म हो रहा है. उन्हें ना तो भरपेट खाना मिल रहा है और कई महीनों से वेतन भी नहीं मिला रहा है.
ASHWANI'S MOTHER
UAE में फंसे हिमाचल के 2 युवक
परिजनों ने बताया कि उनके बेटों को एक कमरे में बंद कर दिया गया है. उनके मोबाइल में बात करने के लिए पैसे भी खत्म हो चुके हैं. परिजनों ने बताया कि उनके बेटों ने किसी ओर के फोन से उन्हें इस बारे सूचित किया. परिजनों ने सांसद अनुराग ठाकुर के माध्यम से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके बच्चों को सही सलामत भारत लाने की गुहार लगाई है..
ASHWANI'S MOTHER
UAE में फंसे हिमाचल के 2 युवक

परिजनों की नम आंखें अपने बच्चों को देखने के लिए तरस रही हैं. वहीं, विदेशों में भारतीयों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के कारण पीड़ित अजय के परिवार ने देश के नौजवानों से देश में रहकर काम करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि विदेश जाकर अधिक कमाई के चक्कर में लालच की अपेक्षा देश में कम खाकर सुरक्षित रहा जा सकता है.
ASHWANI'S MOTHER
UAE में फंसे हिमाचल के 2 युवक
वहीं, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने इस विषय को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से उठाए जाने की बात कहते हुए पीड़ित नौजवानों की जल्द वतन वापसी की आशा व्यक्त की है.

ऊना: सऊदी अरब में नौकरी के लिए गए ऊना के गांव लोअर अरनियाला व अजनोली के दो युवक वहां की एक कंपनी के उत्पीड़न का शिकार होकर फंस गए हैं. इन पीड़ित युवकों के परिजनों ने सांसद अनुराग ठाकुर के माध्यम से भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

ASHWANI'S MOTHER
UAE में फंसे हिमाचल के 2 युवक
ये दोनों युवक अश्वनी और अजय रिश्तेदारी में ममेरे भाई हैं. परिजनों का आरोप है कि सऊदी अरब में इनके बेटों के पर जुल्म हो रहा है. उन्हें ना तो भरपेट खाना मिल रहा है और कई महीनों से वेतन भी नहीं मिला रहा है.
ASHWANI'S MOTHER
UAE में फंसे हिमाचल के 2 युवक
परिजनों ने बताया कि उनके बेटों को एक कमरे में बंद कर दिया गया है. उनके मोबाइल में बात करने के लिए पैसे भी खत्म हो चुके हैं. परिजनों ने बताया कि उनके बेटों ने किसी ओर के फोन से उन्हें इस बारे सूचित किया. परिजनों ने सांसद अनुराग ठाकुर के माध्यम से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके बच्चों को सही सलामत भारत लाने की गुहार लगाई है..
ASHWANI'S MOTHER
UAE में फंसे हिमाचल के 2 युवक

परिजनों की नम आंखें अपने बच्चों को देखने के लिए तरस रही हैं. वहीं, विदेशों में भारतीयों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के कारण पीड़ित अजय के परिवार ने देश के नौजवानों से देश में रहकर काम करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि विदेश जाकर अधिक कमाई के चक्कर में लालच की अपेक्षा देश में कम खाकर सुरक्षित रहा जा सकता है.
ASHWANI'S MOTHER
UAE में फंसे हिमाचल के 2 युवक
वहीं, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने इस विषय को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से उठाए जाने की बात कहते हुए पीड़ित नौजवानों की जल्द वतन वापसी की आशा व्यक्त की है.
ऊना
सरकार हमारे बच्चों को सऊदी से वापिस बुला दो, सऊदी अरब में फंसे ऊना के दो ममेरे भाई, अनुराग ठाकुर के ज़रिये भारत सरकार से लगाई मदद की गुहार। 

 सऊदी अरब में नौकरी के लिए गए ऊना जिला के गांव 
लोअर अरनियाला और अजनोली के दो युवक वहाँ की कम्पनियों के उत्पीड़न का शिकार होकर फँसे हुए है। यह दोनों युवक आपस में रिश्तेदारी में ममेरे भाई भी लगते है। इन पीड़ित युवकों के परिवारजनों ने सांसद अनुराग ठाकुर के माध्यम से भारत सरकार से मदद करने की गुहार लगाई है। इनके परिवारों का आरोप है कि सऊदी अरब में इनके बेटों के ऊपर बहुत ज़ुल्म हो रहा है, ना तो उन्हें भरपेट खाना मिल रहा है और ना ही महीनों से वेतन मिला रहा है।  
 दो वक़्त की रोटी कमाने के लिए ना चाहते हुए भी घर बार छोड़ना पड़ता है। लेकिन इस सबके बावजूद भी अगर दो वक़्त की रोटी की जगह उनका शोषण  हो रहा है। सऊदी अरव में नौकरी की चाहत में गए जिला ऊना के दो युवकों अश्वनी और अजय के साथ। ये दोनों पीड़ित रिश्ते में ममेरे भाई लगते हैं। ये भारतीय कामगार भाई वहां की एक कंपनी के उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं, जिसकी वजह से वो वहाँ फँस चुके हैं। आरोप है कि पीड़ित नौजवानों की हालत का आलम कुछ ऐसा है कि उन्हें महीनों से वेतन तक नहीं मिला है। इससे भी दर्दनाक यह है कि वहाँ पर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्हें केवल जीवित रखने के लिए बीच बीच में कभी एक वक़्त तो कभी दो वक़्त का खाना दिया जाता है। जबकि उनके मोबाइल में बात करने के लिए पैसे भी समाप्त है, ऐसे में पीड़ित भाइयों से किसी प्रकार दूसरे का फोन प्रयोग अपने परिवार को सूचित किया। अब पीड़ित परिवार अपने बच्चों की सुरक्षित भारत वापिसी के लिए  प्रशासन के हर द्धार पर दस्तक दे रहे है। परिजनों की नम आँखे अपने बच्चो को देखने के लिए तरस रही है। 

बाइट -- दर्शन सिंह (अश्वनी के पिता)
       SAUDI HOSTAGE 4
अब पीड़ित परिवार अपने बच्चों की सुरक्षित भारत वापिसी के लिए  प्रशासन के हर द्वार पर दस्तक दे रहे है। परिजनों की नम आँखे अपने बच्चो को देखने के लिए तरस रही । उन्होंने भारत के विदेश मंत्री से गुहार लगाई है कि उनके बच्चों को सही सलामत भारत लाने में मदद करें।


बाइट -- कृष्णा देवी (अश्वनी की माता)
          SAUDI HOSTAGE 5


बाइट -- मदन मोहन (अजय के पिता)
            SAUDI HOSTAGE 6

विदेशों में भारतीयों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के कारण पीड़ित अजय के परिवार ने देश के नौजवानों से देश में रहकर कार्य करने की अपील की है, उन्होंने विदेश जाकर अधिक कमाई के चक्कर में लालच की अपेक्षा देश में कम खाकर सुरक्षित रहा जा सकता है।


बाइट -- अशोक धीमान (प्रधान, ग्राम पंचायत अरनियाला) 
                   SAUDI HOSTAGE 7

 ग्राम पंचायत अरनियाला के प्रधान अशोक धीमान ने बताया कि जैसे उनके ध्यान में मामला आया है। उन्होंने तुरंत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती से इस बारे बात की। उन्होंने बताया कि भाजपा अध्यक्ष ने तुरंत सांसद अनुराग ठाकुर से बात कर मामले को विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया है। पंचायत प्रधान ने कहा कि साउदी में फंसे युवकों के परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल है इसलिए भारत सरकार जल्द ही इसमें उचित कदम उठाकर युवकों की वतन वापिसी सुनिश्चित करें।  


बाइट -- अनुराग ठाकुर (सांसद) 
         SAUDI HOSTAGE 8

 पीड़ितों के परिवारों ने सांसद अनुराग ठाकुर के माध्यम से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील की है और उनसे इस मामले में हस्तक्षेप कर पीड़ित नौजवानों की वतन वापिसी की गुहार लगाई है। वहीँ बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने इस विषय को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से उठाने जाने की बात कहते हुए पीड़ित नौजवानों की जल्दी वतन वापिसी की आशा व्यक्त की है। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.