ऊना: जिला पुलिस ने संतोषगढ़ और अप्पर अर्नियाला में नाकेबंदी के दौरान दो युवकों से चिट्टा बरामद किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी पंजाब के निवासी हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है
जानकारी के अनुसार पुलिस ने संतोषगढ़ और अप्पर अर्नियाला में गुप्त सूचना के आधार पर नाकेबंदी की थी. इसी दौरान पुलिस ने दोनों युवकों की शक के आधार पर तलाशी ली. तलाशी लेने पर दोनों से 4.13 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है.
संतोषगढ़ में पकड़े गए आरोपी से 1.33 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया है. आरोपी की पहचान अमनदीप निवासी पजांब के रूप में हुई है. वहीं, अप्पर अरनियाला में पकड़े गए युवक की पहचान हरमनजीत सिंह निवासी रूपनगर के रूप में हुई. आरोपी से पुलिस ने 2.80 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.