ETV Bharat / state

Haroli Seat Result: 5वीं बार चुनाव जीते नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री - हरोली विधानसभा सीट

कांग्रेस ने 29 साल के लंबे इंतजार के बाद ऊना में 4 सीटें जीतकर बड़ी जीत दर्ज की है. मुख्यमंत्री पद के दावेदार और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री लगातार पांचवीं बार विधानसभा की चौखट पार करने में कामयाब रहे हैं.

Haroli Seat Result
Haroli Seat Result
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 8:52 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 8:27 PM IST

ऊना: कांग्रेस ने 29 साल के लंबे इंतजार के बाद ऊना में 4 सीटें जीतकर बड़ी जीत दर्ज की है. मुख्यमंत्री पद के दावेदार और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री लगातार पांचवीं बार विधानसभा की चौखट पार करने में कामयाब रहे हैं.

कौन हैं मुकेश अग्निहोत्री और राम कुमार: मुकेश अग्निहोत्री का लंबा राजनीतिक सफर रहा है और हिमाचल की राजनीति का प्रमुख चेहरा माने जाते हैं. हरोली सीट से लगातार चार चुनाव मुकेश अग्निहोत्री जीत चुके हैं. वहीं, वर्तमान में वह नेता प्रतिपक्ष हैं. राजनीति में आने से पहले मुकेश अग्निहोत्री पेशे से पत्रकार थे. लिखने- पढ़ने के साथ म्यूजिक और बैडमिंटन का शौक रखते हैं. राम कुमार भी बड़े राजनीतिक चेहरों में से एक हैं. वह तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. राम कुमार काफी समय से राजनीति में सक्रिय हैं. वहीं, बात अगर इनकी शिक्षा की करें तो राम कुमार ने पॉलिटिकल साइंस में पीजी की पढ़ाई की है.

दोनों प्रत्याशियों के पास है इतनी संपत्ति: कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री के पास 86 लाख की चल और 72 लाख की अचल संपत्ति है. वहीं, राम कुमार के पास साढ़े 7 लाख की चल और 75 लाख की अचल संपत्ति है. (Haroli Assembly Seat)

हरोली की जंग होगी दिलचस्प: इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की तरफ से लगातार चार बार के विधायक मुकेश अग्निहोत्री, पांचवीं बार कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने भी लगातार तीसरी बार प्रोफेसर रामकुमार को अपने प्रत्याशी के तौर पर चुनाव के मैदान में उतार दिया है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री जो हरोली विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक भी हैं, इस विधानसभा चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर चुनाव के मैदान में उतरे हैं.

हरोली व‍िधानसभा सीट पर मतदाता और मतदान: हरोली में कुल मतदाताओं की संख्‍या 87605 है. इसमें पुरुष मतदाता 44303 हैं तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 43302 है. इसके अलावा 1346 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. 2022 विधानसभा चुनावों को लेकर हुए 12 नवंबर को हुए मतदान में हरोली सीट पर 78.13 हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में हरोली क्षेत्र में 54.44 प्रतिशत मतदान हुआ था. कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री को 3,99,572 वोट मिले थे. मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी के राम कुमार को 7,377 वोटों से हराया था. वहीं, इससे पहले हिमाचल प्रदेश के हरोली विधानसभा क्षेत्र की जनता ने 2012 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुकेश अग्निहोत्री को 72,225 वोट देकर अपना विधायक चुना.

पिछले 5 चुनाव के समीकरण: पिछले 5 चुनावों की बात करें तो उनमें से एक बार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक स्वर्गीय जय कृष्ण शर्मा यहां से चुनाव जीते थे, जबकि उसके बाद लगातार चार बार कांग्रेस के मुकेश अग्निहोत्री ही यहां से विधानसभा में प्रवेश करने में सफल रहे हैं. पिछले चार चुनाव में कांग्रेस का एक ही प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री रहा जबकि भाजपा ने प्रत्याशियों में बदलाव भी किया. मुकेश अग्निहोत्री ने अपने पहले चुनाव में भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष जय कृष्ण शर्मा को मात दी थी जबकि उसके बाद भाजपा ने कांग्रेस से ही बागी हुए स्वर्गीय एडवोकेट जगरूप सिंह को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था. मुकेश अग्निहोत्री उनके मुकाबले भी जीतने में सफल रहे. वहीं पर दो बार भाजपा के प्रत्याशी प्रोफेसर रामकुमार को भी मुकेश अग्निहोत्री शिकस्त दे चुके हैं जबकि इस बार फिर प्रोफेसर रामकुमार से उनका कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है.

मुकेश अग्निहोत्री और रामकुमार के बीच मुकाबला: भाजपा के प्रत्याशी प्रोफेसर रामकुमार पिछला चुनाव हारने के बावजूद विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों को आधार बनाकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का मुकाबला कर रहे हैं. इतना ही नहीं केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में मंजूर किए गए बल्क ड्रग पार्क को लेकर भी इस विधानसभा क्षेत्र में सियासत लगातार उफान पर है. हरोली विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क के निर्माण को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर लगातार हवा हवाई घोषणा करने के आरोप लगाती रही लेकिन हिमाचल प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने से ठीक 24 घंटे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आकर बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास कर कांग्रेस को बैकफुट पर ला दिया. हालांकि हरोली विधानसभा क्षेत्र में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भाजपा पर लगातार माफिया को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाते रहे हैं.

कांग्रेस और भाजपा ने की जनसभाएं: मुकेश अग्निहोत्री के चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी खुद यहां पर रैली को संबोधित कर चुकी हैं. वहीं राम कुमार के चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पर बड़ी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. चुनावी रण में डटे दोनों ही प्रत्याशियों के कई समर्थक अपने-अपने नेता के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. हालांकि कांग्रेस की तरफ से अपना मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित नहीं किया गया है लेकिन मुकेश अग्निहोत्री के समर्थक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए उन्हें अगला मुख्यमंत्री बताते हैं. मुकेश अग्निहोत्री 2003 में पहली बार संतोखगढ़ से विधायक चुने गए. इसके बाद 2007 में हुए चुनावों में जनता ने फिर से उन्हें चुनकर विधानसभा भेजा. 2008 में डिलिमिटेशन में संतोखगढ़ हरोली चुनाव क्षेत्र बन गया और मुकेश 2012 में हरोली से चुनाव जीते.

ऊना: कांग्रेस ने 29 साल के लंबे इंतजार के बाद ऊना में 4 सीटें जीतकर बड़ी जीत दर्ज की है. मुख्यमंत्री पद के दावेदार और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री लगातार पांचवीं बार विधानसभा की चौखट पार करने में कामयाब रहे हैं.

कौन हैं मुकेश अग्निहोत्री और राम कुमार: मुकेश अग्निहोत्री का लंबा राजनीतिक सफर रहा है और हिमाचल की राजनीति का प्रमुख चेहरा माने जाते हैं. हरोली सीट से लगातार चार चुनाव मुकेश अग्निहोत्री जीत चुके हैं. वहीं, वर्तमान में वह नेता प्रतिपक्ष हैं. राजनीति में आने से पहले मुकेश अग्निहोत्री पेशे से पत्रकार थे. लिखने- पढ़ने के साथ म्यूजिक और बैडमिंटन का शौक रखते हैं. राम कुमार भी बड़े राजनीतिक चेहरों में से एक हैं. वह तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. राम कुमार काफी समय से राजनीति में सक्रिय हैं. वहीं, बात अगर इनकी शिक्षा की करें तो राम कुमार ने पॉलिटिकल साइंस में पीजी की पढ़ाई की है.

दोनों प्रत्याशियों के पास है इतनी संपत्ति: कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री के पास 86 लाख की चल और 72 लाख की अचल संपत्ति है. वहीं, राम कुमार के पास साढ़े 7 लाख की चल और 75 लाख की अचल संपत्ति है. (Haroli Assembly Seat)

हरोली की जंग होगी दिलचस्प: इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की तरफ से लगातार चार बार के विधायक मुकेश अग्निहोत्री, पांचवीं बार कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने भी लगातार तीसरी बार प्रोफेसर रामकुमार को अपने प्रत्याशी के तौर पर चुनाव के मैदान में उतार दिया है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री जो हरोली विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक भी हैं, इस विधानसभा चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर चुनाव के मैदान में उतरे हैं.

हरोली व‍िधानसभा सीट पर मतदाता और मतदान: हरोली में कुल मतदाताओं की संख्‍या 87605 है. इसमें पुरुष मतदाता 44303 हैं तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 43302 है. इसके अलावा 1346 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. 2022 विधानसभा चुनावों को लेकर हुए 12 नवंबर को हुए मतदान में हरोली सीट पर 78.13 हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में हरोली क्षेत्र में 54.44 प्रतिशत मतदान हुआ था. कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री को 3,99,572 वोट मिले थे. मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी के राम कुमार को 7,377 वोटों से हराया था. वहीं, इससे पहले हिमाचल प्रदेश के हरोली विधानसभा क्षेत्र की जनता ने 2012 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुकेश अग्निहोत्री को 72,225 वोट देकर अपना विधायक चुना.

पिछले 5 चुनाव के समीकरण: पिछले 5 चुनावों की बात करें तो उनमें से एक बार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक स्वर्गीय जय कृष्ण शर्मा यहां से चुनाव जीते थे, जबकि उसके बाद लगातार चार बार कांग्रेस के मुकेश अग्निहोत्री ही यहां से विधानसभा में प्रवेश करने में सफल रहे हैं. पिछले चार चुनाव में कांग्रेस का एक ही प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री रहा जबकि भाजपा ने प्रत्याशियों में बदलाव भी किया. मुकेश अग्निहोत्री ने अपने पहले चुनाव में भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष जय कृष्ण शर्मा को मात दी थी जबकि उसके बाद भाजपा ने कांग्रेस से ही बागी हुए स्वर्गीय एडवोकेट जगरूप सिंह को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था. मुकेश अग्निहोत्री उनके मुकाबले भी जीतने में सफल रहे. वहीं पर दो बार भाजपा के प्रत्याशी प्रोफेसर रामकुमार को भी मुकेश अग्निहोत्री शिकस्त दे चुके हैं जबकि इस बार फिर प्रोफेसर रामकुमार से उनका कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है.

मुकेश अग्निहोत्री और रामकुमार के बीच मुकाबला: भाजपा के प्रत्याशी प्रोफेसर रामकुमार पिछला चुनाव हारने के बावजूद विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों को आधार बनाकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का मुकाबला कर रहे हैं. इतना ही नहीं केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में मंजूर किए गए बल्क ड्रग पार्क को लेकर भी इस विधानसभा क्षेत्र में सियासत लगातार उफान पर है. हरोली विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क के निर्माण को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर लगातार हवा हवाई घोषणा करने के आरोप लगाती रही लेकिन हिमाचल प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने से ठीक 24 घंटे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आकर बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास कर कांग्रेस को बैकफुट पर ला दिया. हालांकि हरोली विधानसभा क्षेत्र में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भाजपा पर लगातार माफिया को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाते रहे हैं.

कांग्रेस और भाजपा ने की जनसभाएं: मुकेश अग्निहोत्री के चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी खुद यहां पर रैली को संबोधित कर चुकी हैं. वहीं राम कुमार के चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पर बड़ी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. चुनावी रण में डटे दोनों ही प्रत्याशियों के कई समर्थक अपने-अपने नेता के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. हालांकि कांग्रेस की तरफ से अपना मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित नहीं किया गया है लेकिन मुकेश अग्निहोत्री के समर्थक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए उन्हें अगला मुख्यमंत्री बताते हैं. मुकेश अग्निहोत्री 2003 में पहली बार संतोखगढ़ से विधायक चुने गए. इसके बाद 2007 में हुए चुनावों में जनता ने फिर से उन्हें चुनकर विधानसभा भेजा. 2008 में डिलिमिटेशन में संतोखगढ़ हरोली चुनाव क्षेत्र बन गया और मुकेश 2012 में हरोली से चुनाव जीते.

Last Updated : Dec 8, 2022, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.