ETV Bharat / state

करंट लगने से युवती की मौत, वाशिंग मशीन में धो रही थी कपड़े - हिमाचल न्यूज

पुलवाला बाजार में एक युवती की वाशिंग मशीन से करंट लगकर मौत हो गई. 22 वर्षीय दीपिका सुबह कपड़े धो रही थी. अचानक वाशिंग मशीन से करंट का झटका लगा और साथ लगती रॉड से टकराने के बाद बाथरूम में करंट फैल गया.

प्रतिकात्मक तस्वीर
concept image
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 5:30 PM IST

ऊना: शहर के वॉर्ड नंबर 5 में पुलवाला बाजार में एक युवती की वाशिंग मशीन से करंट लगकर मौत हो गई. 22 वर्षीय दीपिका पुत्री आशीष कुमार सुबह कपड़े धो रही थी. अचानक वाशिंग मशीन से करंट का झटका लगा और साथ लगती रॉड से टकराने के कारण बाथरूम में करंट फैल गया.

परिवार के सदस्‍य युवती को तुरंत क्षेत्रीय अस्‍पताल ऊना लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय दीपिका कपड़ों धोते समय जब करंट का झटका महसूस किया तो उसने वहां से निकलने की कोशिश की, लेकिन बाथरूम में लगी पानी गर्म करने की रॉड से उसका हाथ टकरा गया.

इस वजह से सारे बाथरूम में करंट फैल गया. बता दें कि दीपिक पीएचडी की छात्रा था. ऊना सदर प्रभारी ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: ठियोग पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, नशे की खेप के साथ 3 गिरफ्तार

ऊना: शहर के वॉर्ड नंबर 5 में पुलवाला बाजार में एक युवती की वाशिंग मशीन से करंट लगकर मौत हो गई. 22 वर्षीय दीपिका पुत्री आशीष कुमार सुबह कपड़े धो रही थी. अचानक वाशिंग मशीन से करंट का झटका लगा और साथ लगती रॉड से टकराने के कारण बाथरूम में करंट फैल गया.

परिवार के सदस्‍य युवती को तुरंत क्षेत्रीय अस्‍पताल ऊना लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय दीपिका कपड़ों धोते समय जब करंट का झटका महसूस किया तो उसने वहां से निकलने की कोशिश की, लेकिन बाथरूम में लगी पानी गर्म करने की रॉड से उसका हाथ टकरा गया.

इस वजह से सारे बाथरूम में करंट फैल गया. बता दें कि दीपिक पीएचडी की छात्रा था. ऊना सदर प्रभारी ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: ठियोग पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, नशे की खेप के साथ 3 गिरफ्तार

Intro:ऊना शहर के बार्ड नंबर पांच में पुलवाला बाजार में एक युवती की वाशिंग मशीन से करंट लगकर मौत हो गई। 22 वर्षीय दीपिका पुत्री आशीष कुमार सुबह कपड़े धो रही थी, अचानक वाशिंग मशीन से करंट का झटका लगा व साथ लगती रॉड से टकराने के कारण बाथरूम में भी करंट फैल गया। परिवार के सदस्‍य युवती को तुरंत क्षेत्रीय अस्‍पताल ऊना लेकर गए। जहां पर चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।Body:
जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय दीपिका पुत्री आशीष कुमार सुबह वाशिंग मशीन में कपड़े धोने का काम कर रही थी कि आचानक मशीन से करंट लग गया। दीपिका ने जब करंट का झटका महसूस किया तो उसने वहां से निकलने की कोशिश की , लेकिन बाथरूम में लगी पानी गर्म करने की रॉड से उसका हाथ टकरा गया। जिस कारण सारे बाथरूम में करंट फैल गया। करंट की चपेट में आने से दीपिका की मौत हो गई। लेकिन परिजन दीपिका को आनन फानन में अस्तपाल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने दीपिका को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दीपिका पीएचडी की छात्रा थी।
Conclusion:
वहीं ऊना सदर थाना प्रभारी दर्शन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.