ऊना: जिला ऊना में गगरेट पुलिस ने हमीरपुर जिला के एक ट्रक चालक से नशीली दवाइयां बरामद की हैं. इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक के पास से 17 से अधिक नशीली दवाइयों की टेबलेट बरामद हुई हैं.
ट्रक चालक के पास मिली नशीली दवाइयां
गगरेट पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं के साथ हमीरपुर के एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. गगरेट पुलिस ने आरोपी चालक को न्यायालय में पेश कर उसका दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने फॉरेस्ट बैरियर गगरेट के पास नाका लगाया हुआ था और पंजाब से आने वाले गाड़ियों की शक के आधार पर तलाशी ली जा रही थी. इसी बीच एक ट्रक जोकि पंजाब की ओर से आ रहा था, उसे रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें से प्रतिबंधित दवा ट्रामाडोल की गोलियां बरामद हुईं. इस पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान नजीर मोहम्मद निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है.
चालक के खिलाफ मामला दर्ज
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने बताया कि ट्रक चालक के पास से नशीली दवाइयां बरामद की गई हैं. ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- ऊना में टैक्स चोरी कर रही लग्जरी बसों पर कसा शिकंजा, 2.69 लाख रुपए जुर्माना वसूला