ETV Bharat / state

ऊना में झुग्गियों में लगी भीषण आग, बेटा-बेटी समेत जिंदा जली महिला, पति की हालत गंभीर - una fire case

Fire Incident Una: ऊना जिले के क्षेत्र के कैलुआ गांव में प्रवासी मजदूरों की झोपड़ियों में आग लगने से एक महिला और उसके नवजात बेटे समेत तीन लोगों की जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक महीना पहले मजदूरी के लिए परिवार बिहार से आया था. पढ़ें पूरी खबर..

Himachal Fire Broke Out In Slums Of Una
ऊना अग्निकांड में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 12:21 PM IST

Updated : Dec 17, 2023, 3:15 PM IST

हरोली डीएसपी मोहन रावत का बयान

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में शनिवार देर रात हुए भीषण अग्निकांड में 9 महीने के बच्चे सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना हरोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाथू के केलुआ माजरा गांव की है. इस भीषण अग्निकांड में एक ही परिवार के 9 महीने के बेटे, पांच साल की बच्ची और मां तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पिता आग में बुरी तरह झुलस गया. जिसे पीजीआई रेफर किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार का एक मजदूरी परिवार एक महीना पहले इस जगह पर आया था और झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहना शुरू किया. शनिवार रात परिवार के लोगों ने सर्दी ज्यादा होने के चलते झोपड़ी के अंदर सेंकने के लिए आग जलाई थी. जिसके कारण झोपड़ी में आग भड़क गई. आग इतनी भयावह थी कि आसपास की दो और झोपड़ियां को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.

वहीं, घटना के दौरान झोपड़िया में सो रहे विजय शंकर कड़ी मशक्कत के बाद श्रमिकों ने घायल विजय शंकर को अधजली हालत में बाहर निकाला. उसे तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि करीब 11 बजे के आसपास पुलिस को इस अग्निकांड की सूचना मिली थी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है. हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: परवाणू के नशा मुक्ति केंद्र की मान्यता रद्द, कुछ दिन पहले भागी थी 14 लड़कियां

हरोली डीएसपी मोहन रावत का बयान

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में शनिवार देर रात हुए भीषण अग्निकांड में 9 महीने के बच्चे सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना हरोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाथू के केलुआ माजरा गांव की है. इस भीषण अग्निकांड में एक ही परिवार के 9 महीने के बेटे, पांच साल की बच्ची और मां तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पिता आग में बुरी तरह झुलस गया. जिसे पीजीआई रेफर किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार का एक मजदूरी परिवार एक महीना पहले इस जगह पर आया था और झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहना शुरू किया. शनिवार रात परिवार के लोगों ने सर्दी ज्यादा होने के चलते झोपड़ी के अंदर सेंकने के लिए आग जलाई थी. जिसके कारण झोपड़ी में आग भड़क गई. आग इतनी भयावह थी कि आसपास की दो और झोपड़ियां को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.

वहीं, घटना के दौरान झोपड़िया में सो रहे विजय शंकर कड़ी मशक्कत के बाद श्रमिकों ने घायल विजय शंकर को अधजली हालत में बाहर निकाला. उसे तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि करीब 11 बजे के आसपास पुलिस को इस अग्निकांड की सूचना मिली थी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है. हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: परवाणू के नशा मुक्ति केंद्र की मान्यता रद्द, कुछ दिन पहले भागी थी 14 लड़कियां

Last Updated : Dec 17, 2023, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.