ETV Bharat / state

ऊना: एक ही गांव में 3 दिन में हुई 5 शादियां, बिना अनुमति सामूहिक भोज का आयोजन, केस दर्ज

ऊना में बिना प्रशासन की अनुमति लिए शादी समारोहों का आयोजन करने के 5 मामलों में पुलिस ने आयोजनकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह सभी शादी समारोह 23 से लेकर 25 अप्रैल के बीच आयोजित किए गए थे. इन सभी मामलों में 2 महिलाओं समेत 5 लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने इसमें आईपीसी की धारा 188 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 के तहत केस दर्ज किया.

una
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : May 8, 2021, 5:52 PM IST

ऊना: पिछले दिनों में बंदिशों के बावजूद बिना प्रशासनिक अनुमति के शादी समारोह का आयोजन करने वाले लोगों के खिलाफ धड़ाधड़ एफआईआर दर्ज होने लगी है. इसी के तहत जिला के सीमांत गांव सनोली में प्रशासन से बिना कोई अनुमति लिए शादी समारोहों का आयोजन करने के 5 मामलों में पुलिस ने आयोजनकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह सभी शादी समारोह 23 से लेकर 25 अप्रैल के बीच आयोजित किए गए थे.

2 महिलाओं समेत 5 लोगों को बनाया आरोपी

फील्ड स्टाफ से मिली जानकारियों के आधार पर सब तहसील मेहतपुर के नायब तहसीलदार ने पुलिस को इन सभी मामलों के संबंध में शिकायत सौंपी है, जिसके आधार पर पुलिस ने सभी आयोजनकर्ताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 के तहत केस दर्ज करते हुए मामलों की जांच शुरू कर दी है. इन सभी मामलों में 2 महिलाओं समेत 5 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

बिना प्रशासन की अनुमति के किया सामूहिक भोज का आयोजन

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में नायब तहसीलदार मैहतपुर ने बताया की सनोली निवासी प्रेमपाल सिंह ने 23 अप्रैल को अपने बेटे की शादी, स्वर्ण सिंह ने 24 अप्रैल को अपने बेटे की शादी, दर्शन सिंह ने 25 अप्रैल को अपने बेटे की शादी और गांव की एक महिला ने 24 अप्रैल को अपने बेटे की शादी और दूसरी महिला ने 25 अप्रैल को अपनी बेटी की शादी के लिए बिना प्रशासन से कोई अनुमति लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया.

इन सभी लोगों की ओर से किए गए आयोजन जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशों का उल्लंघन माना गया है. लिहाजा इनके खिलाफ आईपीसी और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए मामलों की जांच शुरू कर दी गई है. एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटनाओं की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल में 3.0 मापी गई तीव्रता

ऊना: पिछले दिनों में बंदिशों के बावजूद बिना प्रशासनिक अनुमति के शादी समारोह का आयोजन करने वाले लोगों के खिलाफ धड़ाधड़ एफआईआर दर्ज होने लगी है. इसी के तहत जिला के सीमांत गांव सनोली में प्रशासन से बिना कोई अनुमति लिए शादी समारोहों का आयोजन करने के 5 मामलों में पुलिस ने आयोजनकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह सभी शादी समारोह 23 से लेकर 25 अप्रैल के बीच आयोजित किए गए थे.

2 महिलाओं समेत 5 लोगों को बनाया आरोपी

फील्ड स्टाफ से मिली जानकारियों के आधार पर सब तहसील मेहतपुर के नायब तहसीलदार ने पुलिस को इन सभी मामलों के संबंध में शिकायत सौंपी है, जिसके आधार पर पुलिस ने सभी आयोजनकर्ताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 के तहत केस दर्ज करते हुए मामलों की जांच शुरू कर दी है. इन सभी मामलों में 2 महिलाओं समेत 5 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

बिना प्रशासन की अनुमति के किया सामूहिक भोज का आयोजन

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में नायब तहसीलदार मैहतपुर ने बताया की सनोली निवासी प्रेमपाल सिंह ने 23 अप्रैल को अपने बेटे की शादी, स्वर्ण सिंह ने 24 अप्रैल को अपने बेटे की शादी, दर्शन सिंह ने 25 अप्रैल को अपने बेटे की शादी और गांव की एक महिला ने 24 अप्रैल को अपने बेटे की शादी और दूसरी महिला ने 25 अप्रैल को अपनी बेटी की शादी के लिए बिना प्रशासन से कोई अनुमति लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया.

इन सभी लोगों की ओर से किए गए आयोजन जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशों का उल्लंघन माना गया है. लिहाजा इनके खिलाफ आईपीसी और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए मामलों की जांच शुरू कर दी गई है. एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटनाओं की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल में 3.0 मापी गई तीव्रता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.