ऊना: जिला ऊना के अंब उपमंडल के तहत पड़ते घेवट बेहड़ में अज्ञात युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. वहीं, घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, जबकि मोबाइल फोन को भी कब्जे में ले कर जांच शुरू कर दी गई है. सोमवार को घटना की जानकारी मिलते ही अंब थाना प्रभारी आशीष पठानिया ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह घेवट बेहड़ के जंगल में स्थानीय लोग पहुंचे. जहां पर एक युवती का शव देख उपप्रधान शेरे मुख्तियार को सूचित किया गया. सूचना मिलने के बाद एसएचओ अंब आशीष पठानिया अपने दलबल सहित मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में ले लिया. मौके पर पुलिस को सड़क से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है. शव करीब 28 से 30 वर्षीय युवती का बताया जा रहा है.
इस मामले में जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया है. शव के ऊपर किसी भी तरह का कोई बड़ा जख्म नहीं मिला है. ग्राम पंचायत प्रधान शेरे मुख्तियार ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से उन्हें यह शव मिलने के संबंध में सूचना मिली थी. उन्होंने फौरन पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने मौके पर आकर घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी. बता दें कि जिले में इस तरह के मामले पिछले कुछ समय से लगातार सामने आ रहे हैं. फिलहाल अज्ञाच मिले शव का पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है. मामले में फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है.
ये भी पढ़ें: MANDI: हरलोट के जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिला 55 वर्षीय हरिचंद का शव