ETV Bharat / state

ससुर बना असुर! बहू और पोते पर दराट से किया जानलेवा हमला, लहूलुहान हालत में दोनों पीजीआई चंडीगढ़ रेफर - Una

ऊना के चढ़तगढ़ गांव में एक जानलेवा हमले की वारदात सामने आई है. एक ससुर ने अपनी बहू और पोते पर दराट से हमला कर दिया. लहूलुहान हालत में दोनों को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत बेहद गंभीर होने की स्थिति में दोनों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. शुरूआती जांच में मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 6:48 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 10:11 PM IST

ऊना: चढ़तगढ़ गांव में एक व्यक्ति ने अपनी बहू और पोते पर दराट से जानलेवा हमला कर दिया. वारदात में घायल मां-बेटे को लहूलुहान हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया. यहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते दोनों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. पुलिस ने घायल महिला के पति का बयान कलमबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरूआती जांच में यह मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है.

ससुर ने दराट बहू पर कई बार किया हमला

आरोपी ससुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर बाद 35 वर्षीय ज्योति अपने दो वर्षीय बेटे राम और पति के साथ अपने पुराने घर जा रही थी. पति महेश कुमार आगे-आगे चला हुआ था. इसी दौरान कुछ दूरी पर महेश कुमार के पिता विशन ने बहू ज्योति और पोते राम पर दराट से हमला कर दिया. हमले में मां और बेटे गंभीर रूप से लहुलूहान हो गए जिन्हें पति और स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया. महेश ने बताया कि उसके पिता ने ही उसकी पत्नी और बेटे पर दराट से हमला किया है.

वीडियो.

घायल बहू और पोता पीजीआई के लिए रेफर

सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि ससुर ने बहू पर कई बार दराट से हमला किया. इससे शरीर के करीब आधा दर्जन हिस्से पर गहरे जख्म हुए हैं. वहीं 2 वर्षीय किशोर के गले पर कट लगा है. एसएचओ ऊना सदर थाना सर्वजीत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है. दोनों को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पहली बार देखा गया था 15 फीट का 'किंग कोबरा', अब सामने आया वीडियो

ऊना: चढ़तगढ़ गांव में एक व्यक्ति ने अपनी बहू और पोते पर दराट से जानलेवा हमला कर दिया. वारदात में घायल मां-बेटे को लहूलुहान हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया. यहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते दोनों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. पुलिस ने घायल महिला के पति का बयान कलमबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरूआती जांच में यह मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है.

ससुर ने दराट बहू पर कई बार किया हमला

आरोपी ससुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर बाद 35 वर्षीय ज्योति अपने दो वर्षीय बेटे राम और पति के साथ अपने पुराने घर जा रही थी. पति महेश कुमार आगे-आगे चला हुआ था. इसी दौरान कुछ दूरी पर महेश कुमार के पिता विशन ने बहू ज्योति और पोते राम पर दराट से हमला कर दिया. हमले में मां और बेटे गंभीर रूप से लहुलूहान हो गए जिन्हें पति और स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया. महेश ने बताया कि उसके पिता ने ही उसकी पत्नी और बेटे पर दराट से हमला किया है.

वीडियो.

घायल बहू और पोता पीजीआई के लिए रेफर

सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि ससुर ने बहू पर कई बार दराट से हमला किया. इससे शरीर के करीब आधा दर्जन हिस्से पर गहरे जख्म हुए हैं. वहीं 2 वर्षीय किशोर के गले पर कट लगा है. एसएचओ ऊना सदर थाना सर्वजीत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है. दोनों को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पहली बार देखा गया था 15 फीट का 'किंग कोबरा', अब सामने आया वीडियो

Last Updated : Jun 5, 2021, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.