ऊना: जिला ऊना में एक तरफ गर्मी रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर बिजली बोर्ड के अघोषित कट लोगों की समस्याओं को दोगुना कर रहे हैं. पिछले 2 दिनों से जहां गर्मी का लगातार कहर बरप रहा है. बिजली के लगातार चल रहे कट भी लोगों को परेशानी में डाल रहे हैं.
बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान
भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं. जिसके कारण लोगों में बिजली बोर्ड के प्रति खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. स्थानीय लोगों ने बिजली बोर्ड से समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग उठाई है.
अनाधिकृत तरीकों से लोड बढ़ाने से आर ही समस्या
बिजली बोर्ड के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता खुशविंदर सिंह ने कही कि बिजली आपूर्ति को लेकर तकनीकी समस्या पेश आई थी जिसे हल कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कई लोगों ने बिना बिजली बोर्ड को सूचना दिए अनाधिकृत तरीकों से लोड बढ़ा लिया है, जिसके चलते बार बार ट्रिप होने की स्थिति बन जाती है.
लोगों से की अपील
खुशविंदर सिंह ने अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अभी हाल ही में अपने घरों में एसी लगवाए हैं, वह बिजली बोर्ड के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचित करके बिजली का लोड बढ़वा सकते हैं. ताकि किसी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
ये भी पढ़ें: कोरोना के दौर में दवाइयों और सुरक्षा उपकरणों के कमी से जूझ रहा मेडिकल कॉलेज हमीरपुर