ऊना: गुरुवार को डीआईजी संतोष पटियाल ने ऊना थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एसपी और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. डीआईजी ने माना कि पंजाब सीमाओं पर नशे की दस्तक की बात सही है. ऊना का बॉर्डर पंजाब के साथ लगा हुआ है और उन्होंने तस्करों की प्रॉपर्टी अटैच करने की बात कही.
उन्होंने कहा ऊना और कांगड़ा जिले में नशा तस्करों की प्रोफाइल पर काम किया जा रहा. वहीं, डीआईजी ने बताया कि अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए स्पेशल कमेटी बनाई जाएगी, ताकि माफिया पर नकेल कसी जा सके.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीआईजी ने कहा कि नशा तस्करों की प्रॉपर्टी अटैच करने के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाएगा. दौरे के दौरान डीआईजी ने बताया नशे को लेकर कांगड़ा जिले पर भी काम किया जा रहा है. इसको लेकर लगातार कार्रवाई जारी है.
कांगडा़, ऊना सहित पंजाब के पुलिस महकमे के साथ मिलकर काम करने की योजना बनाई जा रही है. जरूरत पड़ने पर इस दिशा में काम किया जाएगा. डीआईजी ने कहा कि कोरोना में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कोरोना संकट के बाद लगातार बाजारों को खोला जा रहा है. इसलिए कोरोना के मामले बढ़ने की संभावना फिर बढ़ गई है. इसके अलावा सड़कों पर आवाजाही भी बढ़ी है और हादसे भी बढ़ सकते हैं, लेकिन हमारा यही प्रयास है कि हादसे न हों.
ये भी पढ़ें :पांवटा साहिब में 13 ग्राम चरस के साथ 3 व्यक्ति गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस